नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में नई पीढ़ी के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तेजी से उभर रहे हैं. उनके आक्रामक अंदाज ने सभी को प्रभावित किया है. पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने अभिषेक की इस सफलता का श्रेय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को दिया है.
युवराज का मानना है कि कोच और कप्तान का समर्थन ही खिलाड़ी को निडर होकर खेलने की ताकत देता है. युवराज ने बताया कि वे भी इसी तरह के समर्थन से आगे बढ़े थे. 2011 विश्व कप के हीरो युवराज ने बताया कि जब गैरी कर्स्टन कोच थे, तो वे हमेशा कहते थे कि अपना खेल खेलो, भारत को जीत की स्थिति में पहुंचाओ.
अब अभिषेक शर्मा को गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव से वैसा ही बैकिंग मिल रहा है. युवराज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, "कोच और कप्तान का साथ मिले तो खिलाड़ी बेखौफ होकर खेलता है. गंभीर और सूर्या ने अभिषेक से कहा है कि अपना नैचुरल गेम खेलो, दस में से छह बार भारत जीतेगा और यही हो रहा है."
युवराज के मुताबिक आक्रामक बल्लेबाजी सिर्फ व्यक्तिगत साहस से नहीं आती. इसके लिए टीम मैनेजमेंट का पूरा सपोर्ट जरूरी है. अभिषेक जैसे पावरप्ले स्पेशलिस्ट को अगर फ्रीडम मिले, तो वे मन की बिना डर के बड़े शॉट खेलते हैं. गंभीर की कोचिंग में यह संस्कृति बन रही है, जहां असफलता को भी स्वीकार किया जाता है.
युवराज को अभिषेक में अपना ही रिफ्लेक्शन नजर आता है. दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और मैच विनर बनना पसंद करते हैं. युवराज ने हमेशा आंकड़ों से ज्यादा प्रभाव पर फोकस किया. अभिषेक भी यही कर रहे हैं. गंभीर और सूर्यकुमार की रणनीति में अभिषेक का आक्रमण टीम के लिए जरूरी हिस्सा है.
यह बदलाव भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है. कर्स्टन के समय की तरह अब फिर से आक्रामकता को तरजीह दी जा रही है. युवराज का मानना है कि गौतम गंभीर जैसे कोच युवा प्रतिभाओं को सही दिशा दे रहे हैं. अभिषेक शर्मा इसका जीता-जागता उदाहरण हैं, जो विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को मजबूत बना रहे हैं.