Mohammed Shami: मोहम्मद शमी....ये स्टार गेंदबाज इन दिनों टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में जुटा है. सर्जरी के बाद वो अपनी फिटनेस हासिल करने में लगे हुए हैं. हाल में बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने संकेत दिए हैं कि वो 2 महीने बाद यानी सितंबर से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में नजर भी आ सकते हैं, ये फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है, लेकिन इस बीच शमी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा यहै, जिसमें कहा गया है कि एक वक्त ऐसा था जब शमी ने आत्महत्या करने का सोच लिया था. ये खुलासा खुद शमी को करीबी और स्टार गेंदबाज उमेश कुमार ने किया है.
दरअसल, मोहम्मद शमी के करीब दोस्त उमेश कुमार हाल में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे. इस दौरान उमेश ने शमी के उस वक्त के हालात के बारे में बताया जब वो अपने ऊपर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप झेल रहे थे. पत्नी हसीन जहां के आरोपों के बाद वो पूरी तरह टूट गए थे. शमी की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.
'देशद्रोह के आरोप नहीं सह सकता'उमेश कुमार ने पॉडकास्ट पर कहा, 'उस दौर में शमी हर चीज से लड़ रहे थे, वह मेरे साथ मेरे घर में रहते थे, लेकिन जब पाकिस्तान के साथ मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और उस रात जांच शुरू हुई, तो वह टूट गए. उन्होंने कहा कि मैं सब कुछ सहन कर सकता हूं, लेकिन देशद्रोह के आरोपों को नहीं.'
'वो आत्महत्या करना चाहते थे'उमेश ने आगे बताया कि 'खबरों में यह भी आया था कि वह उस रात कोई कठोर कदम उठाना चाहते थे. वह आत्महत्या करना चाहते थे. सुबह करीब चार बजे जब मैं पानी पीने के लिए उठा, रसोई की तरफ जा रहा था, तो मैंने देखा कि वह बालकनी पर खड़े हैं. हम 19वें फ्लोर पर रहते थे. मैं समझ गया कि क्या हुआ है. मुझे लगता है कि शमी के करियर की वह रात सबसे लंबी थी. बाद में, एक दिन जब हम बात कर रहे थे, तो उनके फोन पर एक मैसेज आया कि जांच कर रही समिति ने उसे क्लीन चिट दे दी है. शायद उस दिन वह विश्व कप जीतने से भी ज्यादा खुश थे.'
पत्नी से अलग रह रहे हैं शमीदरअसल, मोहम्मद शमी अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग रह रहे हैं. कुछ सालों पहले हसीन ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी. इतना ही नहीं हसीन जहां ने शमी पर पाकिस्तानी महिला से पैसे लेकर मैच फिक्सिंग करने का भी आरोप लगाया था. हालांकि बाद में अधिकारियों द्वारा शमी को इन आरोपों से मुक्त कर दिया गया. शमी ने वनडे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे.