menu-icon
India Daily

MLC 2025: ट्रेंट बोल्ट अजीब तरह से हुए रन ऑउट, वीडियो देखने के बाद नहीं रूकेगी आपकी हंसी

Mejor League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट 2025 के दूसरे मैच में एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले के दौरान न्यूयॉर्क के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अजीब तरह से ऑउट हुए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Trent Boult
Courtesy: Social Media

Mejor League Cricket: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 का दूसरा मुकाबला MI न्यूयॉर्क और टेक्सस सुपर किंग्स के बीच कैलिफोर्निया में खेला गया, लेकिन इस मैच में कुछ रन आउट ऐसे हुए जो किसी गांव के क्रिकेट मैच की याद दिला गए. 

खासकर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड के रन आउट ने फैंस को हैरान कर दिया. इन दोनों के आउट होने का तरीका इतना मजेदार था कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. 

17वें ओवर में घटी घटना

MI न्यूयॉर्क 186 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और सब कुछ ठीक चल रहा था. 17वें ओवर में किरोन पोलार्ड ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल की गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने ओवर की पहली चार गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का जड़ा. लेकिन पांचवीं गेंद पर कुछ ऐसा हुआ कि फैंस दंग रह गए.

पोलार्ड ने फुल लेंथ गेंद को खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड से टकराकर लेग साइड पर चली गई. पोलार्ड ने सोचा कि यह आसान सिंगल है और वे आराम से नॉन-स्ट्राइकर छोर की ओर चल पड़े. लेकिन डेरिल मिशेल ने अपनी ही गेंद पर तेजी से फील्डिंग की और गेंद को उठाकर सीधा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर हिट कर दिया. पोलार्ड ने जब तक अपनी रफ्तार बढ़ाई, तब तक देर हो चुकी थी. वे 16 गेंदों पर 32 रन बनाकर रन आउट हो गए.

ट्रेंट बोल्ट का हास्यास्पद रन आउट

अगर पोलार्ड का रन आउट हैरान करने वाला था, तो ट्रेंट बोल्ट का रन आउट तो हंसी का ठिकाना ही नहीं छोड़ता. 19वें ओवर में बोल्ट और तजिंदर ढिल्लन के बीच ऐसी गफलत हुई कि फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो गए.

तजिंदर ने एडम मिल्ने की एक गेंद को थर्ड मैन की ओर खेला. बाउंड्री पर मोहम्मद मोहसिन ने गेंद को रोक लिया. बोल्ट, जो स्ट्राइकर एंड पर थे, ने दूसरा रन लेने की सोची. लेकिन दौड़ते समय उनका बल्ला हाथ से छूट गया. 

वे बल्ला उठाने के लिए रुके, फिर दोबारा दौड़े, लेकिन इस बार बिना बल्ले के! इस बीच, तजिंदर और बोल्ट के बीच तालमेल की कमी साफ दिखी. बोल्ट क्रीज के पास फिसल गए और जब तक वे संभल पाते, विकेटकीपर डेवोन कॉनवे ने रन आउट पूरा कर दिया. यह वाकया इतना मजेदार था कि वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया.