पर्थ: एशेज के पहले मैच में पर्थ के तेज और उछाल भरे मैदान पर 22 नवंबर 2025 को मिचेल स्टार्क ने ऐसा तूफान ला दिया कि पूरी इंग्लैंड टीम हवा में उड़ गई. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने एशेज टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट चटकाए.
इसी के साथ 12 साल बाद किसी तेज गेंदबाज द्वारा एशेज में 10 विकेट लेने का कारनामा किया. यह स्टार्क का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन था और इंग्लैंड की टीम घुटनों पर आ गई.
पहली पारी में ही स्टार्क ने इंग्लैंड को कमज़ोर कर दिया था. दूसरी पारी में नई गेंद मिलते ही उन्होंने फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया. ओपनर जैक क्रॉली को लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट किया. सिर्फ 5 गेंदें खेल पाए क्रॉली और कैच थमा बैठे.
इसके बाद जो रूट भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. फिर आया वह पल जिसने पूरे स्टेडियम को चुप कर दिया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 11 गेंद खेलकर 2 रन बनाकर स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच थमा बैठे. जिस स्टोक्स ने पहले दिन पांच विकेट लेकर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा था, उसी को स्टार्क ने सबसे बड़ा झटका दिया.
एशेज के लंबे इतिहास में तेज गेंदबाजों का 10 या उससे ज्यादा विकेट लेना बहुत बड़ी बात है. स्टार्क से पहले आखिरी बार 2013 में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 11 विकेट लिए थे. उससे पहले जेम्स एंडरसन, क्रेग मैकडरमॉट और डेनिस लिली जैसे दिग्गज यह कारनामा कर चुके हैं. अब इस खास लिस्ट में मिचेल स्टार्क का नाम भी जुड़ गया.
स्टार्क ने सिर्फ एशेज में ही नहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया. वे 200 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. उनके साथ इस लिस्ट में पैट कमिंस और नाथन लायन हैं.
पर्थ की पिच स्टार्क को हमेशा रास आती है. यहाँ की तेज़ी और उछाल उनके लंबे कद और लेफ्ट आर्म एंगल का पूरा फायदा देती है. जब स्टार्क लय में आते हैं तो बल्लेबाज को समझ ही नहीं आता कि गेंद कहां जा रही है. इस मैच में भी उन्होंने दिखा दिया कि बड़े मौके पर वे ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े हथियार हैं.