menu-icon
India Daily

Ashes 2025: डेविड वॉर्नर ने जो रूट को बताया 'नासमझ खिलाड़ी', पर्थ में फ्लॉप शो पर लिए मजे

एशेज सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का फ्लॉप शो देखने को मिला. इसके बाद अब डेविड वॉर्नर ने रूट के मजे ले लिए हैं.

Joe Root
Courtesy: X

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज 2025 का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट लगातार दो पारियों में फ्लॉप रहे. 

दोनों बार उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया. पहले तो रूट ने कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को मौका दे दिया कि वे खुलकर मजा लें. वॉर्नर ने रूट के शॉट चयन को लेकर सवाल खड़े किए और समझदारी के साथ खेलने की सलाह दी.

पर्थ में जो रूट का डबल फेल

पहली पारी में जो रूट बिना खाता खोले आउट हो गए थे. दूसरी पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर फिर स्टार्क की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. दोनों बार गलती एक ही थी ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर हाथ बढ़ाकर खेलना. इसी के साथ रूट ने अपना विकेट गंवाया और पर्थ में फ्लॉप शो दिखाया.

पहली पारी में स्लिप में कैच दूसरी पारी में इनसाइड एज लगकर गिल्लियां बिखर गईं. स्टार्क अब तक टेस्ट क्रिकेट में 10 बार जो रूट को पवेलियन भेज चुके हैं. रूट ने स्टार्क के खिलाफ 639 गेंदें खेली हैं और सिर्फ 349 रन बनाए हैं औसत महज 34 के आसपास रहा है.

वॉर्नर ने नहीं छोड़ा मौका

फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री कर रहे डेविड वॉर्नर ने रूट की पारी देखकर तंज कसते हुए कहा, "ये है बिना दिमाग का बाजबॉल. तीनों बल्लेबाज (ओली पोप, हैरी ब्रूक और रूट) ऐसे आउट हुए जैसे कुछ बनाने की जल्दी हो."

वॉर्नर ने आगे कहा, "अब थोड़ा समझदारी से खेलो यार. खासकर वो खिलाड़ी जिसके 10 हजार से ज्यादा टेस्ट रन हैं, वो भी कुछ नहीं से कुछ बनाने की कोशिश कर रहा है. इंग्लैंड अच्छी स्थिति में था लेकिन इस तरह विकेट फेंकना बहुत महंगा पड़ सकता है."

इंग्लैंड ने खुद गंवाया फायदा

पहली पारी में इंग्लैंड ने 40 रन की बढ़त ली थी लेकिन दूसरी पारी में एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए. बेन डकेट (28), ओली पोप (33), हैरी ब्रूक (0) और फिर जो रूट सबने जल्दबाजी में शॉट खेले. स्कॉट बोलैंड ने तो 11 गेंदों में तीन विकेट चटकाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.