पर्थ: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज 2025 का पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा और उनका ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मुश्किल दौर जारी है.
दोनों पारियों में जल्दी आउट होने के बाद कमेंट्री बॉक्स में मौजूद उनके पूर्व साथी स्टुअर्ट ब्रॉड भावुक हो गए. रूट के विकेट गिरते ही ब्रॉड की आंखें नम हो गईं और वे हैरान-परेशान दिखे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच की पहली पारी में जो रूट बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. मिचेल स्टार्क की खतरनाक गेंदबाजी के सामने वे पूरी तरह बेबस नजर आए. लेग स्टंप पर पिच हुई गेंद अचानक बाहर की तरफ मुड़ी और रूट का बाहर का किनारा लेकर स्लिप में खड़े मार्नस लाबुशेन के हाथों में समा गई. इंग्लैंड के सबसे बड़े बल्लेबाज का इस तरह आउट होना टीम के लिए बड़ा झटका था.
दूसरी पारी में भी रूट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. महज 8 रन बनाकर वे फिर स्टार्क का शिकार बने. इस बार स्टार्क ने फुल लेंथ गेंद डाली और रूट ड्राइव खेलने के चक्कर में इनसाइड एज लेकर बोल्ड हो गए. गेंद सीधे स्टंप्स पर जा लगी.
नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए रूट से इंग्लैंड को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन स्कॉट बोलैंड और स्टार्क की जोड़ी ने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. कुछ ही ओवरों में इंग्लैंड 65/1 से 76/5 पर पहुंच गया.
जब जो रूट बोल्ड हुए तो कमेंट्री कर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड एकदम स्तब्ध रह गए. मैथ्यू हेडन और एलिसन मिचेल कमेंट्री कर रहे थे लेकिन ब्रॉड कुछ बोल ही नहीं पाए. दोनों हाथ सिर पर रखकर वे बस देखते रह गए.
उनकी आंखें भर आईं और चेहरा पूरी तरह निराशा से भर गया. यह पल वाकई दिल छू लेने वाला था. जो रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड के लिए कई यादगार जीतें दिलाई हैं इसलिए पूर्व साथी का इस तरह आउट होना ब्रॉड से बर्दाश्त नहीं हुआ.
जो रूट इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वे कभी शतक नहीं लगा पाए हैं. इस सीरीज से पहले भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उन्हें “औसत जो” कहकर चिढ़ाया था.