menu-icon
India Daily

रिटायरमेंट वापस लेकर टीम इंडिया के लिए दोबारा टेस्ट मैच खेलेंगे विराट कोहली! पूर्व खिलाड़ी के बयान ने सभी को चौंकाया

Virat Kohli Test Retirement: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि अगर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार मिलती है, तो फैंस चाहेंगे कि कोहली दोबारा टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Virat Kohli Test Retirement: भारत और इंग्लैंड के बीच 14 दिन बाद शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बड़ा झटका रहा है. 36 साल की उम्र में कोहली ने उस प्रारूप को अलविदा कह दिया, जिसके लिए उनका जुनून बेमिसाल था.

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने एक सनसनीखेज बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है. क्लार्क का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारता है, तो कोहली संन्यास वापस लेकर दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं. 

कोहली का संन्यास और प्रशंसकों का दुख

लगभग एक महीने पहले विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. यह फैसला उनके प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाला था क्योंकि 36 साल की उम्र में वह अभी कुछ साल और खेल सकते थे. कोहली का टेस्ट क्रिकेट के प्रति जुनून जगजाहिर है और हाल ही में उन्होंने IPL जीतने के बाद भी कहा था कि IPL की जीत टेस्ट क्रिकेट की तुलना में "पांच स्तर नीचे" है.

IPL जीत के बाद कोहली से वापसी की अपील

हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीती. इस जीत के बाद IPL अध्यक्ष अरुण धूमल ने कोहली से संन्यास वापस लेने की अपील की थी. धूमल ने कहा था कि अगर RCB IPL जीतती है, तो कोहली को अपने फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए. हालांकि, इस जीत के 48 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोहली ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन उनके बयान से साफ है कि टेस्ट क्रिकेट उनके दिल के बेहद करीब है.

माइकल क्लार्क का सनसनीखेज बयान

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने 'Beyond23' पॉडकास्ट पर कहा कि कोहली का टेस्ट क्रिकेट में वापसी का रास्ता अभी बंद नहीं हुआ है. क्लार्क का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हारता है, जैसे कि 5-0 से, तो प्रशंसक कोहली को दोबारा टेस्ट क्रिकेट में देखना चाहेंगे.

क्लार्क ने कहा, "अगर भारत इंग्लैंड में बुरी तरह हारता है, तो मुझे लगता है कि प्रशंसक कोहली से संन्यास वापस लेने की मांग करेंगे. अगर कप्तान, चयनकर्ता और प्रशंसक उन्हें मनाते हैं, तो कोहली वापसी कर सकते हैं. उनके बयानों से साफ है कि वह टेस्ट क्रिकेट से कितना प्यार करते हैं."