IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दोबारा शुरू होने के बाद भारत न लौटने के अपने फैसले पर खुलासा किया है. आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था, जब पाकिस्तान ने भारत के कई हिस्सों पर हमला किया था.
हालांकि, दोनों देशों के बीच युद्धविराम के बाद 17 मई से टूर्नामेंट फिर शुरू हुआ. इस दौरान कई खिलाड़ियों ने भारत वापस न आने का फैसला किया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्टार्क भी शामिल थे.
मिचेल स्टार्क ने बताया कि भारत में हुए घटनाक्रम ने उनके फैसले को प्रभावित किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया लौटने के बाद रेड-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया क्योंकि उनकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 की तैयारी में जुटी थी. स्टार्क ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में कहा, "मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं. भारत में जो कुछ हुआ, उससे मेरे मन में कई सवाल और चिंताएं थीं. स्थिति को देखते हुए मैंने भारत न लौटने का फैसला लिया और रेड-बॉल क्रिकेट पर ध्यान दिया."
स्टार्क ने इस बात पर जोर दिया कि वह दिल्ली कैपिटल्स के प्रति पूरी तरह समर्पित थे. उन्होंने कहा कि वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जो नीलामी में चुने जाने के बाद टूर्नामेंट से हट जाएं. लेकिन इस बार की परिस्थितियां असामान्य थीं. स्टार्क ने कहा, "मैं दिल्ली कैपिटल्स के साथ पूरी तरह जुड़ा हुआ हूं. मैंने कभी नीलामी के बाद टूर्नामेंट छोड़ने का फैसला नहीं लिया, लेकिन इस बार हालात अलग थे."
मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के अहम हिस्सा थे. उन्होंने 10 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए थे. उनके भारत न लौटने का असर दिल्ली की टीम पर साफ दिखा. टूर्नामेंट के आखिरी चरण में दिल्ली केवल एक ही मैच जीत सकी और तीन में से दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. स्टार्क की गैरमौजूदगी ने उनकी गेंदबाजी को कमजोर कर दिया, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.