menu-icon
India Daily

नजमुल हुसैन शांतो से छीनी गई बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तानी, भारतीय गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले खिलाड़ी को मिली कमान

Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए नजमुल हुसैन शांतो को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है. अब उनकी जगह ऑलराउंडर मेंहदी हसन मिराज को टीम का नया कप्तान बनाया गया है.

Najmul Hossain shanto
Courtesy: Social Media

Mehidy Hasan Miraz: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने गुरुवार, 12 जून 2025 को एक बड़ा फैसला लेते हुए मेहदी हसन मिराज को वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया. मिराज अगले 12 महीनों तक टीम की कमान संभालेंगे, जबकि नजमुल हुसैन शांतो से वनडे कप्तानी छीन ली गई है. यह फैसला श्रीलंका के खिलाफ 2 जुलाई से शुरू होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से ठीक पहले लिया गया है. मिराज का चयन उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन और नेतृत्व क्षमता के आधार पर किया गया है.

नजमुल हुसैन शांतो ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए टी-20 कप्तानी छोड़ी थी. माना जा रहा था कि वह वनडे में कप्तानी जारी रखेंगे लेकिन BCB ने चौंकाने वाला फैसला लिया. बोर्ड का मानना है कि शांतो की जगह मिराज इस समय वनडे टीम को बेहतर नेतृत्व दे सकते हैं. 

मेहदी हसन मिराज क्यों बने कप्तान?

मेहदी हसन मिराज को उनकी निरंतरता, मैदान पर ऊर्जा और टीम को प्रेरित करने की क्षमता के लिए चुना गया. आबेदीन ने कहा, "मिराज का बल्ले और गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन, उनकी लड़ने की भावना और परिपक्वता उन्हें वनडे कप्तानी के लिए सही उम्मीदवार बनाती है. हमें विश्वास है कि वह बांग्लादेश को इस फॉर्मेट में आगे ले जाएंगे." 

मिराज का शानदार रिकॉर्ड

मेहदी हसन मिराज का वनडे करियर शानदार रहा है. उन्होंने 105 वनडे मैचों में 1617 रन बनाए और 110 विकेट लिए हैं. मिराज उन चुनिंदा बांग्लादेशी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने वनडे में 1000 रन और 100 विकेट पूरा किया है. इस सूची में मोहम्मद रफीक, मशरफे बिन मुर्तजा और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज शामिल हैं. भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ मिराज कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने एक वनडे मैच में भारत के खिलाफ खेलते हुए मुश्किल समय में शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई थी.

मिराज का बयान

कप्तानी मिलने के बाद मिराज ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, "BCB द्वारा मुझे यह जिम्मेदारी देना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है. देश की कप्तानी करना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है. मैं बोर्ड के भरोसे के लिए आभारी हूं. मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. हमारे पास प्रतिभा और आत्मविश्वास है. हम निडर क्रिकेट खेलेंगे और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे."