menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले जीतेगी साउथ अफ्रीका! स्टार गेंदबाज ने किया दावा

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में फिलहाल मुकाबला बराबरी पर रूका हुआ है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के गेंदबाज लुंगी एनगिडी का मानना है कि अफ्रीका इस मुकाबले को अपने नाम कर ट्रॉफी भी जीतेगी.

South Africa Test Team
Courtesy: Social Media

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक जंग चल रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बनाए और 218 रनों की बढ़त हासिल की. इसके बावजूद, साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का मानना है कि उनकी टीम इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में है और खिताब जीत सकती है.

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. कगिसो रबाडा ने चाय से पहले उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए. 

लुंगी एनगिडी का आत्मविश्वास

दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एनगिडी ने कहा, "हम अभी भी इस मुकाबले में बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई. कोच ने हमें सलाह दी कि पूरी ताकत से खेलो और अपने तरीके से खेलो. कोई भी खिलाड़ी इस मैच को पलट सकता है." उन्होंने बताया कि पहली पारी में उनकी गेंदबाजी में लय नहीं थी लेकिन चाय के बाद उन्होंने रिदम पकड़ लिया और लंबा स्पेल डाला. "दर्शकों ने मेरा नाम लेकर हौसला बढ़ाया, जिससे मुझे अतिरिक्त ऊर्जा मिली."

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी और कमिंस का कहर

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए, जिसमें कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लिए. जवाब में साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 138 रनों पर सिमट गई. तेंबा बवुमा और डेविड बेडिंगहैम ने 64 रनों की साझेदारी की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धकेल दिया. 

तीसरे दिन की रणनीति

एनगिडी का मानना है कि अगर साउथ अफ्रीका तीसरे दिन सुबह-सुबह ऑस्ट्रेलिया के बाकी दो विकेट जल्दी ले लेती है और लक्ष्य को 230 रनों से नीचे रखती है, तो उनकी टीम इस स्कोर को हासिल कर सकती है. उन्होंने कहा, "230 से कम का लक्ष्य हमारे लिए हासिल करने लायक है. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी मजबूत है, लेकिन हम अपनी क्षमता पर भरोसा करते हैं." लॉर्ड्स में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य केवल चार बार चेज किया गया है, जिसमें से आखिरी बार 2019 में इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में ऐसा किया था.