menu-icon
India Daily

भारत पहुंचे महान फुटबॉलर लियोनल मेसी, वीडियो में देखें कैसे कोलकाता में देखने के लिए फैंस के बीच मची होड़

अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी भारत दौरे पर हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कोलकाता में सुबह लैंड किया और इस मौके पर फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया.

Lionel Messi
Courtesy: X

कोलकाता: दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी आज तड़के भारत पहुंच गए. उनकी गोट इंडिया टूर 2025 के पहले पड़ाव कोलकाता में हजारों प्रशंसकों ने ठंड भरी दिसंबर की रात में भी जागकर उनका स्वागत किया.

मेसी का निजी विमान सुबह करीब 2:26 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा. जैसे ही यह खबर फैली, इंटरनेशनल टर्मिनल के बाहर जमा भीड़ में खुशी की लहर दौड़ गई. लोग अर्जेंटीना के झंडे लहराने लगे मेसी-मेसी के नारे लगने लगे और ढोल-नगाड़ों की आवाज गूंजने लगी.

एक झलक पाने के लिए बेकरार फैंस

बच्चों को कंधों पर बिठाया गया, लोग फोन में वीडियो बनाते रहे और कोई भी अपने चहेते खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए इधर-उधर दौड़ते रहे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मेसी को वीआईपी गेट से बाहर निकाला गया. उनके साथ पुराने साथी लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के टीममेट रोड्रिगो डी पॉल भी थे.

होटल के बाहर भी नहीं थमा उत्साह

एयरपोर्ट से सीधे मेसी की गाड़ियों का काफिला जैसे ही हयात रीजेंसी होटल के पास पहुंचा, वहां पहले से इंतजार कर रही भीड़ और जोश में आ गई. पूरी रात जागकर आए लोग थके होने के बावजूद नारे लगाते रहे. 

होटल का लॉबी अर्जेंटीना के फैंस क्लब जैसा नजर आ रहा था नीले- सफेद जर्सी, स्कार्फ और झंडों से सजा हुआ. कुछ प्रशंसक तो होटल में ही कमरा बुक करके रुक गए ताकि मेसी के करीब रह सकें.

यहां पर देखें लियोनल का मेसी का वीडियो-

एक रोनाल्डो फैन भी नहीं रह सका दूर

न्यू अलीपुर के रहने वाले नौवीं क्लास के छात्र कृष गुप्ता कट्टर रोनाल्डो फैन हैं लेकिन फिर भी वे पूरे परिवार के साथ एक दिन पहले ही होटल में आकर रुक गए. कृष ने बताया, 'मैं रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन हूं फिर भी अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी को अपने शहर में देखने का मौका कैसे छोड़ सकता हूं?'

उसने आगे कहा, 'मैं बस उनसे कहना चाहता हूं कि मेरे साथ एक बार फुटबॉल खेल दें. अगर आज नहीं मिले तो कल सुबह जिम में कोशिश करूंगा. मेरे पास ऑटोग्राफ बुक और सेल्फी के लिए फोन तैयार है.'

तीन दिन चार शहरों का दौरा

अगले 72 घंटों में मेसी कोलकाता के बाद हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली जाएंगे. इस दौरान वे मुख्यमंत्रियों, बड़े व्यापारियों, बॉलीवुड सितारों और सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे.

हालांकि भारी सुरक्षा के कारण एयरपोर्ट और होटल पर ज्यादातर फैंस को मेसी की सिर्फ कार देखने को मिली फिर भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ.