menu-icon
India Daily

U19 Asia Cup: 14 सिक्स और 9 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ मचाया गदर, जड़ी तूफानी सेंचुरी

वैभव सूर्यवंशी अंडर- 19 एशिया कप में 2025 में पहले ही मैच में तहलका मचा दिया है। दुबई सरजमीं पर वैभव ने यूएई के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा. अपने शतक के दौरान सूर्यवंशी ने 14 छक्के और 9 चौके जड़े हैं.

auth-image
Edited By: Meenu Singh
Vaibhav Suryavanshi- India Daily
Courtesy: @ImTanujSingh X account

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के भविष्य कहे जाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर से सबको अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना दिया है। उन्होंने अंडर- 19 एशिया कप में 2025 में पहले ही मैच में तहलका मचा दिया है। दुबई सरजमीं पर वैभव ने यूएई के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा.

अपने शतक के दौरान सूर्यवंशी ने 14 छक्के और 9 चौके जड़े हैं. दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में आयोजित इस मैच में यूएई के कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इस मैच में सबकी निगाहें भारत के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर ही टिकी थी.  

महज 56 गेंदों में जड़ा शतक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज से अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत हो रही है जिसका पहला मैच भारत और यूएई के बीच दुबई में खेला गया. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा का विषय वैभव सूर्यवंशी रहे. उन्होंने इस मैच में एक आतिशी पारी खेली. 

सूर्यवंशी ने महज 56 गेंदों पर शतक जड़ दिया. वैभव यहीं नहीं रूके उन्होंने 95 गेंदों पर 171 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 14 छक्के और 9 चौके आए. हालांकि फैंस उनका दोहरा शतक पूरा न हो पाने के काफी दुखी थे. 

ऐसा है मैच का हाल

बता दें इंडिया-19 और यूएई- 19 के बीच अंडर- 19 टीम का पहला मैच दुबई में खेला जा रहा है. यूएई ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत की ओर से कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने पारी की शुरुआत की. आर्टिकल लिखे जाने तक भारत का स्कोर 45 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए हैं. 

ऐसा रहा सूर्यवंशी का टी20 करियर 

अब अगर वैभव सूर्यवंशी के टी20 क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में कुल 18    टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 41.23 की औसत से 701 रन बनाए हैं.