menu-icon
India Daily

लौरा वोलवार्ड ने चीते की तरह लगाई छलांग, एक हाथ से पकड़ा Women's World Cup 2025 का कैच ऑफ द टूर्नामेंट?

कवर की तरफ तैनात खिलाड़ी लौरा वोलवार्ड की तरफ गईं और उसने अपनी दाईं और छलांग लगाकर हवा में ही एक हाथ से बेहद ही हैरान कर देनेवाला कैच लपक लिया और लेया ताहुहु की पारी का अंत कर दिया

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Women's World Cup 2025
Courtesy: X

Women's World Cup 2025 महिला क्रिकेट विश्वकप का रोमांच अपने चरम पर है. भारत में आयोजित हो रहे इस विश्वकप का सातवां मुकाबला आज न्यूजलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड ने हैरान कर देनेवाला एक कैच लपका, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों की मानें तो लौरा वोलवार्ड द्वारा लपका गया यह कैच 'कैच ऑफ़ द टूर्नामेंट' साबित हो सकता है. 

दरअसल, न्यूजलैंड की पारी का 47वां ओवर साउथ अफ्रीका टीम की स्पिनर नॉनकुलुलेको म्लाबा डाल रही थी. 47वें ओवर के 5वें गेंद पर बैटिंग कर रही लेया ताहुहु ने एक लॉफ्टेड ड्राइव खेला.शॉट का पोजीशन सही नहीं होने से बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा कवर की तरफ तैनात खिलाड़ी लौरा वोलवार्ड की तरफ गईं और उसने अपनी दाईं और छलांग लगाकर हवा में ही एक हाथ से बेहद ही हैरान कर देनेवाला कैच लपक लिया और लेया ताहुहु की पारी का अंत कर दिया. 

साउथ अफ्रीका की टीम का गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन

वुमेंस वर्ल्ड कप के 7वें मुकाबले में टॉस जीतने के बाद न्यूजलैंड ने बल्लेबाज़ी चुनी. 47.5 ओवर में न्यूजलैंड की टीम 231 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 40.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. पुरे मैच में साउथ अफ्रीका की टीम का गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. 

ऐसी है दोनों टीमें

साउथ अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, मसबत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका 

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुज़ी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), जेस केर, लेया ताहुहु, ब्री इलिंग, ईडन कार्सन