Women's World Cup: साउथ अफ्रीका ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर पहली जीत हासिल की है. अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया है. . इंदौर के होलकर स्टेडियम में अफ्रीकी टीम ने 223 रन का टारगेट 40.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. ओपनर ताजमिन ब्रिट्ज 89 बॉल पर 101 रन की पारी खेली.
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज की टीम अच्छी स्थिति में थी क्योंकि सलामी बल्लेबाज ब्रिट्स और लॉरा वोल्वार्ड्ट ने पारी की शुरुआत में स्कोरिंग दर को ऊंचा रखा. ब्रिट्स और वोल्वार्ड्ट ने पावरप्ले के पहले दो ओवरों में तीन-तीन चौके लगाकर अपनी टीम की जीत की लय तय कर दी.
Tazmin Brits' blistering century ensured South Africa grabbed their first points of #CWC25 👌#NZvSA 📝: https://t.co/JEcREL7jq0 pic.twitter.com/aaVsanLedL
— ICC (@ICC) October 6, 2025
इससे पहले टॉस जीतकर बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड 47.5 ओवर में 231 रन पर ऑलआउट हो गई. 300वां इंटरनेशनल मैच खेल रही न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने 98 बॉल पर 85 रनों की पारी खेली. ब्रूके हैलीडे ने 45 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 4 विकेट झटके.
350वें मैच में सूजी बेट्स शून्य पर आउट
करियर का 350वां इंटरनेशनल मैच खेल रही सूजी बेट्स के लिए ये मैच खास नहीं रहा. बेट्स अपना खाता नहीं खोल पाए. उन्हें मारिजान कैप ने पारी की पहली बॉल पर LBW कर दिया. यह टूर्नामेंट में बेट्स का लगातार दूसरा शून्य था, इससे पहले वह इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने में नाकाम रही थीं. हालांकि, जॉर्जिया प्लिमर और अमेलिया केर ने दूसरे विकेट के लिए 44 रनों की अहम साझेदारी करके अपनी टीम की वापसी कराई.