menu-icon
India Daily

सुजी बेट्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा कारनामा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होलकर स्टेडियम में कदम रखते ही बेट्स ने अपना 350वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला, जिससे वे न केवल महिला क्रिकेट की पहली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने इतने मैच खेले, बल्कि बिना एक भी टेस्ट मैच के यह मुकाम हासिल करने वाली पहली क्रिकेटर भी बन गईं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Suzie Bates
Courtesy: Social Media

Suzie Bates: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सातवें लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज ओपनर सुज़ी बेट्स ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया, जो महिला क्रिकेट की दुनिया में हमेशा के लिए अमर रहेगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होलकर स्टेडियम में कदम रखते ही बेट्स ने अपना 350वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला, जिससे वे न केवल महिला क्रिकेट की पहली खिलाड़ी बनीं जिन्होंने इतने मैच खेले, बल्कि बिना एक भी टेस्ट मैच के यह मुकाम हासिल करने वाली पहली वैश्विक क्रिकेटर भी बन गईं. 

38 वर्षीय बेट्स का यह मील का पत्थर न सिर्फ व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए भी प्रेरणा है. इस सूची में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के पुरुष ऑलराउंडर डेविड मिलर हैं, जिन्होंने 308 इंटरनेशनल मैच बिना टेस्ट के खेले. न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी इस मैच में अपना 300वां इंटरनेशनल मैच खेला, जिससे दोनों दिग्गजों ने मिलकर 650 मैचों का रिकॉर्ड बनाया. बेट्स ने मैच से पहले कहा, "यह मेरे और सोफी के लिए विशेष पल है. हम मैच के बाद पुरानी यादें ताजा करेंगे, लेकिन अभी फोकस जीत पर है."

बेट्स का शानदार करियर

सुज़ी बेट्स का अंतरराष्ट्रीय सफर 2006 में शुरू हुआ, जब वे 19 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया. तब से वे न्यूजीलैंड की रीढ़ रहीं—ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में, फील्ड पर और टीम की सलाहकार के रूप में. उनके नाम ODI में 5996 रन हैं (तीसरा सबसे अधिक महिला क्रिकेटर के रूप में), औसत 33.43 के साथ 12 शतकों और 50 अर्धशतकों के साथ. गेंदबाजी में 67 विकेट और 50 कैच भी उनके नाम हैं. T20I में 2798 रन और 80 विकेट के साथ वे महिला क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार हैं.

बेट्स ने चार वर्ल्ड कप (2009, 2013, 2017, 2022) खेले, जहां 2017 में सेमीफाइनल तक पहुंचकर टीम का नेतृत्व किया. 2022 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बावजूद उनकी 110 रनों की पारी यादगार रही. फ्रेंचाइजी लीग में सिडनी थंडर और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने दो टाइटल जीते. 2014 में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनी गईं और न्यूजीलैंड के लिए 200 से अधिक T20I खेल चुकी हैं. बिना टेस्ट के 350 मैचों का रिकॉर्ड उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है, क्योंकि न्यूजीलैंड महिला टीम ने 2022 के बाद टेस्ट बंद कर दिए.