menu-icon
India Daily

किरन नवगिरे ने बल्ले से मचाया धमाल, टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक ठोकते हुए 8 ओवर में खत्म किया मुकाबला

Kiran Navgire Fastest T20 Century: भारत की युवा बल्लेबाज किरन नवगिरे ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कारनामा किया है, जिससे उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. नवगिरे ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज शतक ठोककर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं.

Kiran Navgire
Courtesy: X

Kiran Navgire Fastest T20 Century: महाराष्ट्र की बल्लेबाज किरन नवगिरे ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में इतिहास रच दिया. उन्होंने महिला टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी में महाराष्ट्र और नागपुर के बीच खेले गए मुकाबले में किरन ने मात्र 34 गेंदों में शतक ठोक दिया.

किरन ने 35 गेंदों में 106 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस धमाकेदार पारी के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन का तीन साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2021 में 36 गेंदों में शतक बनाया था. किरन की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने 111 रनों के लक्ष्य को केवल 8 ओवर में हासिल कर लिया और नौ विकेट से शानदार जीत दर्ज की. उनकी बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट 302.86 रहा, जो महिला क्रिकेट में 300 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ शतक बनाने का पहला रिकॉर्ड है.

किरन नवगिरे की मुक्ता मागरे की शानदार साझेदारी

किरन ने दूसरे विकेट के लिए मुक्ता मागरे के साथ नाबाद 103 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में मुक्ता ने सिर्फ 6 रन बनाए, जबकि किरन ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे. महाराष्ट्र का कुल स्कोर 113/1 रहा, जो महिला टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज के शतक के साथ सबसे कम टीम स्कोर का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 123 रनों का था, जो दक्षिण अफ्रीका की एक टी20 मैच में अननेरी डर्कसेन ने बनाया था.

किरन का क्रिकेट सफर

सोलापुर जिले के मिरे गांव की रहने वाली किरन ने 2022 में महिला टी20 ट्रॉफी में नागालैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने उस टूर्नामेंट में 35 छक्के लगाए थे और अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 76 गेंदों में 162 रनों की पारी खेलकर पहली भारतीय महिला बनीं, जिन्होंने टी20 में 150 से ज्यादा रन बनाए.

किरन की इस विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू का मौका दिलाया. हालांकि, वह 2022 एशिया कप के बाद से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाई हैं. महिला प्रीमियर लीग (WPL) में किरन यूपी वॉरियर्स की अहम खिलाड़ी रही हैं. 3 सीजन में उन्होंने 24 पारियों में 140.13 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं लेकिन उनका औसत 18 से कम रहा है.