Karun Nair Why Not in Team India for Champions Trophy 2025 Ajit Agarkar revealed: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया में करुण नायर का नाम नहीं है. इस पर कई सारे सवाल खड़े हो रहे हैं. लेकिन इन सभी सवालों के जवाब मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दे दिया. उन्होंने साफ-साफ बता दिया आखिर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम इंडिया में करुण नायर की जगह क्यों नहीं बनी. भले ही करुण नायर ने विजय हजार ट्रॉफी में खेली गई 7 इनिंग में 700 के औसत से 5 शतक लगाकर 752 रन बनाए हों. आइए जानते हैं कि आखिर अजित अगरकर ने करुण नायर के टीम में शामिल न किए जाने पर क्या कहा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडिया की जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई हैं वो इस प्रकार है- रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल (VC), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकापर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
मुंबई के बीसीसीआई ऑफिस में अजित अगरकर और रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. चुनी गई टीम में करीब 1.5 साल बाद वनडे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है. वहीं करुण नायर के न चुने जाने को लेकर मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा, "किसी का औसत 700+ है तो यह एक स्पेशल परफॉर्मेंस है. फिलहाल, इस टीम में जगह पाना मुश्किल है."
Ajit Agarkar said "Someone averages 700+, those are special performances. At the moment, finding spot in this team is difficult". [Talking about Karun Nair] pic.twitter.com/ZB80J2P0qU
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2025
उन्होंने आगे कहा, "करुण नायर में वाकई प्रतिभा है, लेकिन इतने सारे सितारों के होने के कारण, उनके लिए जगह पाना मुश्किल है! उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही फिर से चमकने का मौका मिलेगा. भरोसा बनाए रखें!"
Scoring 752 runs in 7 innings with 5 centuries is nothing short of extraordinary, @karun126. Performances like these don’t just happen, they come from immense focus and hard work. Keep going strong and make every opportunity count!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 17, 2025
करुण नायर के प्रदर्शन को लेकर सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की थी. क्रिकेट के भगवान ने एक्स पर लिखा था, 7 पारियों में 5 शतकों के साथ 752 रन बनाना किसी असाधारण उपलब्धि से कम नहीं है, करुण नायर. इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते, ये बहुत ज्यादा ध्यान और कड़ी मेहनत से आते हैं. मजबूती से आगे बढ़ते रहें और हर मौके का फायदा उठाएं!"