menu-icon
India Daily

टीम इंडिया में होगी तिहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की वापसी! विजय हजारे ट्रॉफी में 4 शतक ठोककर बरपाया कहर

Karun Nair: करूण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी मेंं अपने बल्ले से कहर मचाया हुआ है. उन्होंने पारियों में 4 शतक लगा दिए हैं और इसी के साथ अब उनके वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. वे भारत के लिए टेस्ट टीम में वापसी का एक मजबूत दावा ठोक रहे हैं.

Karun Nair
Courtesy: Social Media

Karun Nair: भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में जब भी तिहरा शतक लगाने की बात आती है, तो इसमें भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और करूण का नाम आता है. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य किसी भी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट भारत के लिए तिहरा शतक नही लगाया है. हालांकि, नायर के तिहरा शतक लगाने के बाद वे टीम में लगातार नही बने रह सके.

हालांकि, अब ऐसा लगता है कि वे वापसी का मन बना चुके हैं. इस स्टाक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी में कहर बरपा दिया है. नायर ने इस टूर्नामेंट में 4 शतक लगाकर वापसी का बिगुल बजा दिया है. ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या उनकी भारतीय टीम में एक बार फिर से वापसी करने का मौका मिलेगा.

विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले के साथ मचाया बवाल

दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करूण नायर ने अपने बल्ले के साथ कहर बरपा दिया है. नायर ने अब तक इस टूर्नामेंट में 6 मैचों की 5 पारियों में खेलते हुए 542 की औसत के साथ 542 रन बनाए हैं. इस दौरान वे मात्र एक बार ऑउट हुए हैं. नायर के बल्ले से इस दौरान 4 शतक निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 115 से भी अधिक का रहा है.

मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने असाधारण प्रदर्शन किया है और ऐसे में उनकी वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. नायर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं और अपनी टीम कर्नाटक के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

क्या भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कर सकते हैं वापसी 

करूण ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले मात्र दूसरे बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में ये कारनामा किया था लेकिन इसके बाद वे टीम इंडिया से बाहर हो गए और अब तक टीम में वापसी नही कर सके हैं. भारत का मिडिल ऑर्डर हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संघर्ष करता हुआ नजर आया था. ऐसे में वे टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं.