Rinku Singh: भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह को बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी बल्लेबाजी के दम को कई बार दिखाया है. इसी कड़ी में भारत की टीम ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका दौरा किया था, उस दौरे पर एक मैच के दौरान रिंकू से बड़ी गलती हो गई थी.
दरअसल, जॉर्ज पार्क में खेले गए एक टी-20 मैच के दौरान रिंकू के बल्ले ने कोहराम मचाया था. इस मुकाबले के दौरान सिंह ने एक लंबा छक्का जड़ा था, जो उस स्टेडियम के मीडिया बॉक्स के सामने लगे शीशे पर जाकर लगी थी. इसी के साथ वो शीशा टूट गया था और इसे अब तक सही नही किया जा सका है और अब इसको लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए स्टेडियम के एक अधिकारी ने बताया कि " सबसे पहले, ऊँचाई को देखें. यह बहुत ज़्यादा है और इसे ठीक करना इतना आसान नहीं है क्योंकि इसके लिए क्रेन और सभी तरह की भारी मशीनरी की ज़रूरत होगी. जब आप इस तरह के खेल खेलते हैं तो आप यह सब सामान मैदान में नहीं ला सकते. यहाँ नीचे की तरफ समय-समय पर खिड़कियाँ टूटी हैं. हम उन्हें तुरंत ठीक कर देते हैं. इसलिए हमेशा प्राथमिकता तय होती है और बजट की कमी के कारण, हमें जो मिला है, उसी से काम चलाना पड़ता है. हमने छत को ठीक करवाया है. अगर आप छत को देखें, तो हमने उसे ढक दिया है. यह नई छत है. उनकी माफी हमारे किस काम की है क्योंकि इसे अब तक ठीक नही कराया जा सका है."
दरअसल, जब उनके छक्के से कांच टूटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, तो उस समय रिंकू ने इसके लिए माफी मांगी थी. हालांकि, अब जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम के अधिकारी का कहना है कि वे बजट की कमी की वजह से इसे ठूक नही करा पा रहे हैं.