menu-icon
India Daily

'अश्विन का अपमान किया गया...,' मनोज तिवारी ने दिग्गज स्पिनर के संन्यास को लेकर किया बड़ा दावा

Manoj Tiwary on Ravichandran Ashwin Retirement: मनोज तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन के साथ गलत व्यवहार के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की है. उनका कहना है कि अश्विन का अपमान किया गया और इसी वजह से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

Ravichandran Ashwin
Courtesy: Social Media

Manoj Tiwary on Ravichandran Ashwin Retirement: पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया में रविचंद्रन अश्विन के साथ गलत व्यवहार के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान बंगाल के पूर्व कप्तान ने आरोप लगाया कि अश्विन का अपमान किया गया, जिसके कारण उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

बता दें कि इससे पहले तिवारी ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर की तीखी आलोचना की थी. उन्होंने गंभीर के कोचिंग पर सवाल उठाए थे और उन्हें झूठा बताया था. अब उनका कहना है कि अश्विन का अपमान किया गया और इसी वजह से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

मनोज तिवारी ने अश्विन को अपमानित करने का लगाया आरोप

पीटीआई से बातचीत के दौरान तिवारी ने कहा कि "अश्विन का अपमान किया गया. वाशिंगटन सुंदर और तनुश कोटियन जैसे खिलाड़ियों को देखिए. वे सभी गुणवत्ता वाले स्पिनर हैं और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन जब आपके पास अश्विन जैसी क्षमता वाला खिलाड़ी है, तो आपको घरेलू श्रृंखला में वाशिंगटन को लाने की क्या जरूरत है. जहां अश्विन, जडेजा और कुलदीप हैं और उनसे अश्विन से अधिक ओवर गेंदबाजी करवाना. क्या यह अश्विन का अपमान नहीं है."

तिवारी ने आगे कहा कि "क्या वह इतने सारे मैच जीतने वाले प्रदर्शन देने के बाद भी ऐसे ही खेलते रहेंगे? वह ऐसा नहीं कहेंगे क्योंकि वह एक अच्छे इंसान हैं. हालांकि, एक दिन वह जरूर सामने आएंगे और अपना अनुभव साझा करेंगे. जो कुछ भी इनके साथ हुआ है, वो सही नही है. वे भी खिलाड़ी हैं और उन्हें भी पीठ थपथपाने और सम्मान की जरूरत है."

ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अश्विन ने लिया था संन्यास

हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इसी सीरीज के दौरान अश्विन ने ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरे मैच, जो कि ड्रॉ हुआ था. संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद वे सीरीज को बीच में ही छोड़कर वापस आ गए थे. अब उनके संन्यास को लेकर सवाल उठ रहे हैं.