menu-icon
India Daily

कौन हैं भारत के लिए डेब्यू करने वाली सयाली सतघरे? घरेलू क्रिकेट में एक ही मैच में 7 विकेट लेकर मचाया था हंगामा

Sayali Satghare Biography: सयाली सतघरे का जन्म 2 जुलाई 2000 को मुंबई में हुआ था. वे एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं. दरअसल, इस खिलाड़ी ने 2021 में खेले गए महिला सीनियर वन-डे ट्रॉफी को एक मैच के दौरान शानदार कारनामा किया था.

Sayali Satghare
Courtesy: Social Media

Sayali Satghare Biography: आयरलैंड की महिला टीम मौजूदा समय में भारत दौरे पर है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इसका पहला मैच राजकोट में खेला जा रहा है और इस मुकाबले के जरिए एक युवा खिलाड़ी सायली सतघरे को डेब्यू करने का मौका मिला है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें भारत की जर्सी में खेलने का मौका मिला है.

उनके बारें में कुछ ऐसी जानकारी है, जो शायद आप भी नही जानते होंगे. दरअसल, इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट के एक मैच के दौरान 7 विकेट अपने नाम किए थे और इसके बाद वे चर्चा के विषय में आ गई थी. इसी वजह से गुजरात टाईटंस की टीम ने उन्हें वूमेन प्रीमियर लीग में 2024 में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था.

कौन हैं सयाली सतघरे?

सयाली सतघरे का जन्म 2 जुलाई 2000 को मुंबई में हुआ था. वे एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और भारत के लिए आने वाले समय में अहम भूमिका निभा सकती हैं. वो दाएं हाथ की बल्लेबाज और गेंदबाज भी हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था और इसी वजह से आज भारत की महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हुई दिखाई दे रही हैं.

महिला सीनियर वन-डे ट्रॉफी में एक ही मैच में हासिल किया था 7 विकेट

दरअसल, इस खिलाड़ी ने 2021 में खेले गए महिला सीनियर वन-डे ट्रॉफी को एक मैच के दौरान शानदार कारनामा किया था. उनके लिए ये एक यादगार पल था और उनके करियर के लिहाज से वे कभी भी इसे भूल नही पाएगी. इस मैच के दौरान इस युवा ऑलराउंडर ने 8.4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 5 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे. इस गेंदबाजी मे उन्होंने 4 मेडन ओवर डाले और नागालैंड को 17 रनों पर ऑलऑउट करने में अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई.