Angelo Mathews: श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज 17 जून 2025 को गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे. इस खास मौके पर श्रीलंका क्रिकेट ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. यह भावुक पल मैथ्यूज के 16 साल से ज्यादा के शानदार टेस्ट करियर को श्रद्धांजलि था.
गॉल में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन मैथ्यूज जैसे ही मैदान पर उतरे, कोल्ट्स क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने उनके सम्मान में बल्ले उठाकर गार्ड ऑफ ऑनर बनाया. यह भावुक दृश्य मैथ्यूज के श्रीलंका क्रिकेट के लिए किए गए योगदान का प्रतीक था. मैथ्यूज ने 2009 में इसी गॉल स्टेडियम में टेस्ट डेब्यू किया था और अब यहीं से वे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं.
एंजेलो मैथ्यूज ने 119 टेस्ट मैचों में 44.62 की औसत से 8,167 रन बनाए, जिसमें 16 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं. वे श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट बल्लेबाज हैं, जो महेला जयवर्डने और कुमार संगकारा के बाद आते हैं. इसके अलावा, उन्होंने 118 टेस्ट मैच खेले, जो श्रीलंका के लिए चौथा सबसे ज्यादा है.
मैथ्यूज ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी योगदान दिया. एक ऑलराउंडर के रूप में उनकी विश्वसनीयता घरेलू और विदेशी पिचों पर समान रूप से रही. उनके करीब आधे रन विदेशी मैदानों पर बने, जो उनकी अनुकूलन क्षमता को दर्शाता है.
मैथ्यूज ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि यह गॉल टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा. हालांकि, वे जरूरत पड़ने पर वनडे और टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. संन्यास की वजह बताते हुए मैथ्यूज ने कहा कि श्रीलंका का अगला टेस्ट अगले साल जून में है, और वे नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं.