menu-icon
India Daily

IND vs ENG: जो रूट ने एक दिन में राहुल द्रविड़ के तोड़ डाले दो रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में छुआ एक और कीर्तिमान

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह उपलब्धि उन्होंने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हासिल की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Joe Root

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह उपलब्धि उन्होंने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन हासिल की. रूट ने पहली स्लिप पर एक शानदार डाइविंग कैच लेकर करुण नायर को आउट किया.

ऐतिहासिक कैच

दिन के अंतिम सत्र में, बेन स्टोक्स ने करुण नायर (40 रन) की गेंद पर आउटसाइड एज लिया. पहली स्लिप पर तैनात रूट ने बाईं ओर डाइव लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा. इस कैच के साथ रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 211वें कैच के साथ द्रविड़ के 210 कैच (164 मैच) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

रिकॉर्ड की यात्रा

इससे पहले, रूट ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के दौरान जोश टंग की गेंद पर शार्दूल ठाकुर का कैच लेकर द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. बर्मिंघम में दूसरे टेस्ट में उन्हें एक भी कैच नहीं मिला, लेकिन लॉर्ड्स में इस शानदार कैच ने उन्हें इतिहास में शीर्ष स्थान दिला दिया.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच

जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर हैं. उनके बाद राहुल द्रविड़ (210), महेला जयवर्धने (205), स्टीवन स्मिथ (200), जैक्स कैलिस (200), और रिकी पॉन्टिंग (196) का स्थान है.रूट का शानदार प्रदर्शनरूट का यह रिकॉर्ड न केवल उनकी बल्लेबाजी, बल्कि उनकी शानदार फील्डिंग का भी प्रमाण है. उनकी चुस्ती और एकाग्रता ने इंग्लैंड की फील्डिंग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. यह उपलब्धि भारत के खिलाफ इस महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के लिए प्रेरणा का काम करेगी.