menu-icon
India Daily

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, पंत लॉर्ड्स में ला सकते हैं तूफान! नेट्स में जमकर की बल्लेबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी चोट को दरकिनार करते हुए शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन नेट्स में अभ्यास शुरू किया. पहले दिन इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में पंत की बाईं तर्जनी उंगली में गंभीर चोट लगी थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IND vs ENG
Courtesy: x

ENG VS IND 3RD TEST: भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अपनी चोट को दरकिनार करते हुए शुक्रवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन नेट्स में अभ्यास शुरू किया. पहले दिन इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में पंत की बाईं तर्जनी उंगली में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. दरअसल पहले दिन के खेल के दौरान जसप्रीत बुमराह की एक गेंद पंत के बाएं हाथ में लगी, जो लेग साइड की ओर जा रही थी.

गेंद को चार रन के लिए जाने से रोकने की कोशिश में पंत को तुरंत दर्द महसूस हुआ, और फिजियो को मैदान पर बुलाना पड़ा. पंत ने उस ओवर को तो पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह मैदान पर नहीं लौट सके. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. बीसीसीआई ने दूसरे दिन की शुरुआत से पहले बताया कि पंत की चोट का मेडिकल टीम द्वारा आकलन किया जा रहा है और उनकी प्रगति पर नजर रखी जा रही है.

नेट्स में अभ्यास और दर्द से जूझते पंत

शुक्रवार को पंत ने चोट के बावजूद नेट्स में बल्लेबाजी शुरू की. उन्होंने 20 मिनट से अधिक समय तक अभ्यास किया और इस दौरान भारतीय बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक उनके साथ मौजूद रहे. कोटक ने पंत के बाएं दस्ताने की बार-बार जांच की, जिसमें कुछ गद्दी का उपयोग किया गया था ताकि चोट से निपटा जा सके. पंत ने दर्द को कम करने के लिए दर्द निवारक दवाएं भी ली हैं. जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 387 रनों पर समेट दिया, तब भी पंत नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे.

पंत का शानदार प्रदर्शन

पंत इस सीरीज में भारत के लिए शुभमन गिल के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने चार पारियों में 85.5 की शानदार औसत से 342 रन बनाए हैं. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए प्रशंसकों और टीम प्रबंधन को उनसे मैदान पर वापसी की पूरी उम्मीद है.

क्या पंत खेल पाएंगे?

पंत की चोट की स्थिति अभी भी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है, और यह देखना बाकी है कि वह अगले दिन मैदान पर उतर पाएंगे या नहीं. उनकी वापसी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि पंत न केवल एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि उनकी विकेटकीपिंग भी टीम के लिए अहम है.