ENG vs IND, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज शुरू होने वाली है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है. यह सीरीज भारत के लिए खास है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह पहला मौका होगा, जब नई कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी.
इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी, जो इंग्लैंड में दो विकेट लेते ही इतिहास रच सकते हैं. बुमराह की नजरें पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड पर होगी. बुमराह अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और वे ऐसा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं.
जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में अब तक 145 टेस्ट विकेट लिए हैं. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पांच विकेट लेते हैं, तो वह SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. लेकिन अगर वह सिर्फ दो विकेट और ले लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम (146 विकेट) को पीछे छोड़कर SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे.
सेना देशों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा अब तक सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 146 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में बुमराह 2 विकेट लेते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे .
विराट और रोहित की अनुपस्थिति में बुमराह नए कप्तान शुभमन गिल के लिए सबसे बड़े हथियार होंगे. उनकी तेज गेंदबाजी और अनुभव भारत को इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है. बुमराह ने अपनी रफ्तार, सटीकता और स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद पीठ की चोट के कारण वह कुछ समय बाहर रहे, लेकिन अब वह पूरी तरह तैयार हैं.