menu-icon
India Daily

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे जसप्रीत बुमराह, महान गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड होगा ध्वस्त

ENG vs IND, Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. बुमराह अगर पहले मुकाबले में 2 विकेट अपने नाम कर लेते हैं, तो वे सेना देशों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे.

Jasprit Bumrah
Courtesy: Social Media

ENG vs IND, Jasprit Bumrah: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की अहम सीरीज शुरू होने वाली है, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का हिस्सा है. यह सीरीज भारत के लिए खास है, क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद यह पहला मौका होगा, जब नई कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी. 

इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर सबकी नजरें होंगी, जो इंग्लैंड में दो विकेट लेते ही इतिहास रच सकते हैं. बुमराह की नजरें पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड पर होगी. बुमराह अकरम के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं और वे ऐसा करने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह के सामने ऐतिहासिक मौका

जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) में अब तक 145 टेस्ट विकेट लिए हैं. अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में पांच विकेट लेते हैं, तो वह SENA देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे. लेकिन अगर वह सिर्फ दो विकेट और ले लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के महान गेंदबाज वसीम अकरम (146 विकेट) को पीछे छोड़कर SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे.

सेना देशों में एशियाई गेंदबाजों द्वारा अब तक सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड वसीम अकरम के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 146 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में बुमराह 2 विकेट लेते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे .

SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज

  • 146 - वसीम अकरम
  • 145 - जसप्रीत बुमराह
  • 141 - अनिल कुंबले
  • 130 - इशांत शर्मा
  • 125 - मुथैया मुरलीधरन

बुमराह की अहम भूमिका

विराट और रोहित की अनुपस्थिति में बुमराह नए कप्तान शुभमन गिल के लिए सबसे बड़े हथियार होंगे. उनकी तेज गेंदबाजी और अनुभव भारत को इंग्लैंड की मुश्किल पिचों पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकता है. बुमराह ने अपनी रफ्तार, सटीकता और स्विंग से दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान किया है. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद पीठ की चोट के कारण वह कुछ समय बाहर रहे, लेकिन अब वह पूरी तरह तैयार हैं.