ENG vs IND, Josh Tongue: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. उनके तेज गेंदबाज जोश टंग को इंडिया A के खिलाफ नॉर्थम्प्टन में चल रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान चोट लग गई है. इस चोट के कारण टंग का हेडिंग्ले, लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट में खेलना अनिश्चित हो गया है.
जोश टंग को इंडिया A के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन चोट लगी. वह केवल चार ओवर गेंदबाजी कर सके और इसके बाद मैदान छोड़कर चले गए. इस छोटे स्पेल में टंग ने बिना कोई विकेट लिए 27 रन दिए, जो काफी महंगा साबित हुआ. उनकी चोट की गंभीरता के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इंग्लैंड के लिए यह चिंता का विषय है, क्योंकि टंग को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था.
जोश टंग ने इस अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया A की पहली पारी के दौरान सबसे महंगे गेंदबाज रहे. उन्होंने 20.3 ओवर में 91 रन दिए, हालांकि तनुष कोटियन और अंशुल कंबोज के विकेट लेकर इंडिया A की पारी को समेटने में मदद की. टंग ने अब तक इंग्लैंड के लिए तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 12 विकेट लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में आयरलैंड के खिलाफ 5/66 रहा. हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट में उन्होंने दो विकेट लिए थे.
इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पहले से ही चोटों से जूझ रही है. मार्क वुड, ओली स्टोन और गस एटकिंसन पहले ही चोटिल हैं, और जोफ्रा आर्चर की टेस्ट क्रिकेट में वापसी भी अंगूठे की चोट के कारण टल गई है. ऐसे में टंग का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है. अगर टंग पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते, तो इंग्लैंड को क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और सैम कुक के साथ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपनी पड़ सकती है. कप्तान बेन स्टोक्स भी अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से सहयोग दे सकते हैं.