Israel Attack in Gaza: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के चलते गाजा की स्थिति लगातार बद से बदतर होते जा रही है. गाजा पट्टी पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी है. इसके बाद भी इजरायल लगातार हमले कर रहा है. शनिवार को उत्तरी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान दो इजरायली सैनिकों की मौत हो गई. मृतक सैनिकों की पहचान स्टाफ सार्जेंट इतेय परिजात (20) और स्टाफ सार्जेंट याइर हनन्या (22) के रूप में हुई है. दोनों सैनिक गिवती ब्रिगेड की शेकेड बटालियन से थे.
מתחת לקרקע ובלב מרחב אזרחי: כוחות אוגדה 252 איתרו והשמידו מפעל לייצור אמצעי לחימה במרכז רצועת עזה
— צבא ההגנה לישראל (@idfonline) November 2, 2024
לכל הפרטים והתיעודים👇https://t.co/akhAjJjnqy pic.twitter.com/nddR3LHKUu
आईडीएफ (Israel Defense Forces) का बयान
इजरायल डिफेंस फोर्स ने बताया कि सुरंग को ध्वस्त कर और उपकरणों को जब्त कर लिया है. इस सुरंग के खत्मे से हमास के दोबारा हथियार बनाने का सपना टूट चुका है. इजरायली सेना का कहना है कि संघर्ष के दौरान इजरायल ने इस बात पर जोर दिया कि नागरिक को कम से कम नुकसान हो. साथ ही कहा कि हमास गाजा के नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है और नागरिक क्षेत्रों जैसे घरों, अस्पतालों, स्कूलों, और मस्जिदों से लड़ाई करता है.