menu-icon
India Daily

IND vs SA: कटक में धूल चटाने के बाद अब चंडीगढ़ में प्रोटीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच गुरुवार को चंड़ीगढ़ में खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

Team India
Courtesy: BCCI

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में मेहमान टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा.

पहले मैच में टीम इंडिया ने 175 रन बनाए थे और इसके जवाब में प्रोटीज टीम मात्र 74 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने इस मुकाबले को 101 रनों से अपने नाम किया. अब दूसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया चंडीगढ़ में अफ्रीका का सामना करने वाली है.

भारत-साउथ अफ्रीका पहले मैच का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला बाराबाती में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या के नाबाद 59 रनों की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए थे. 

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 12.3 ओवरों में 74 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऐसे में अब दूसरे मुकाबले में प्रोटीज वापसी करना चाहेगी और रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं कि मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाना है. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 7 बजे से खेला जाना है. इसके लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 6:30 बजे होगा.

दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप मुकाबले को टीवी पर देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

कहां पर देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. ऐसे में अग आप इस मुकाबले को मोबाईल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो इसके ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

Topics