नई दिल्ली: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 101 रनों के बड़े अंतर से हराया.
इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब सभी की नजरें 11 दिसंबर को मुल्लानपुर (चंडीगढ़) में होने वाले दूसरे टी20 पर टिकी हैं. सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया अपनी विजयी प्लेइंग XI में बदलाव करेगी?
पहले टी20 में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी. ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए, लेकिन हार्दिक पंड्या ने 28 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 175/6 तक पहुंचाया.
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 74 रनों पर ढेर हो गई. अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए, जबकि हार्दिक और शिवम दुबे ने भी एक-एक विकेट चटकाया.
पहले मैच में शुभमन गिल सिर्फ दो गेंद खेलकर आउट हो गए. वे नेक इंजरी से लौटे हैं और अभी तक लय में नहीं दिखाई नहीं दे रहे. दूसरी तरफ संजू सैमसन को पहले मैच में प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था, जबकि वे पिछले कुछ महीनों में ओपनिंग करते हुए शानदार फॉर्म में थे. अब जब गिल फ्लॉप रहे हैं, तो टीम मैनेजमेंट पर संजू को वापस लाने का दबाव बढ़ रहा है.
जितेश शर्मा लगातार चौथे मैच से विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी में अभी तक कुछ खास नहीं दिखा है. अगर टीम एक बदलाव करना चाहे तो सबसे आसान विकल्प यही है कि गिल की जगह संजू को ओपनिंग पर लाया जाए और जितेश बाहर बैठें.
टीम इंडिया ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी क्योंकि जीतने वाली टीम में छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं होती. गिल फॉर्म जरूर चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, वे टीम के उपकप्तान हैं और ऐसे में उन्हें ड्रॉप किया जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.