menu-icon
India Daily

World Cup 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे ज्यादा रन बना कर ईशान किशन ने वर्ल्ड कप में टिकट किया पक्का

3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया है. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी ओपनर ईशान किशन हैं. तीनों मैचों में शानदार अर्धशतक लगाते हुए ईशान ने 61.33 की एवरेज से 184 रन बनाए हैं.

Suraj Tiwari
Edited By: Suraj Tiwari
World Cup 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर सबसे ज्यादा रन बना कर ईशान किशन ने वर्ल्ड कप में टिकट किया पक्का

नई दिल्ली : 5 अक्टूबर से भारत में ही वनडे वर्ल्ड कप होने वाले हैं. इसको लेकर चयनकर्ताओं की नजर भारत-वेस्टइंडीज के दौरे पर गई भारतीय टीम पर लगी है. 3 वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम किया है. सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी ओपनर ईशान किशन हैं. तीनों मैचों में शानदार अर्धशतक लगाते हुए ईशान ने 61.33 की एवरेज से 184 रन बनाए हैं.

बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीनों वनडे मैचों में ईशान के प्रदर्शन की बात करें तो ईशान ने 61.33 की एवरेज से 184 रन बनाए. पहले मैच में ईशान ने 46 गेंदों पर 52 रन बनाए. दूसरे मैच में 55 गेंद में 55 रन बनाए. वहीं तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ईशान ने 64 गेंद पर 77 रन की पारी खेली. उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण ही उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बनाया गया है.

वर्ल्ड कप में जगह है पक्की

बीते सीरीज में ईशान किशन ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की है. उससे ईशान ने टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींच लिया है. तीनों मैचों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ईशान ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. अनुभवी गेंदबाजों को भी जिस अंदाज में खेल रहे थे उससे उन्होंने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. 

इसे भी पढे़ं-  IND vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड पर भड़के हार्दिक पंड्या, बोले- 'मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिली'