share--v1

IPL: गौतम गंभीर की हो सकती है लखनऊ के मेंटर पद से छुट्टी, बनाएं जा सकते हैं इस टीम के मुख्य कोच

आईपीएल 2024 में अभी काफी समय बाकी है लेकिन सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की ने अपने मुख्य कोच को बदल दिया था. इसके बाद लखनऊ और कोलकाता के बदले जाने की संभावना जताई जा रही है.

auth-image
Suraj Tiwari

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में अभी काफी समय बाकी है लेकिन सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. कुछ दिनों पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद की ने अपने मुख्य कोच को बदल दिया था. इसके पहले उसने मुख्य कोच डेनियल विटोरी को बनाया है. इसके बाद अब लखनऊ सुपरजाइंट ने भी अपने मेंटोर गौतम गंभीर को बदलने का मन बना लिया है. बताया जा रहा है कि अब वो एक किसी नई टीम के साथ कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

कोलकाता के साथ जुड़ सकते हैं गंभीर

लखनऊ सुपर जाइंट्स के मैनेजमेंट में अपनी धाक जमाने वाले भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर अब आईपीएल में किसी नई टीम के साथ मुख्य कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि गौतम अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर के मुख्य कोच बनाए जा सकते हैं. दरअसल बताया जा रहा है कि गंभीर केकेआर के संपर्क में हैं और जल्दी ही टीम के कोच के रूप में जुड़ने की संभावना हैं.

गंभीर ने कोलकाता को बनवाया था दो बार चैंपियन

आईपीएल में 13 संस्करण खेले जा चुके हैं जिसमें गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता ने दो बार जीत हासिल की थी. साल 2012 में गंभीर ने पहली जीत दिलाकर ट्राफी पर कब्जा जमाया था. इसके बाद 2014 के सीजन में एक बार फिर से उन्होंने कोलकाता के सिर पर ताज सजाया था. अब बताया जा रहा है कि जल्दी हो गंभीर कोलकाता टीम के मुख्य कोच के रूर में देखे जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- IND vs IRE T20: भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला आज, रिंकू सिंह को मिल सकता है डेब्यू का मौका