आईपीएल की नीलामी का आज दूसरा दिन है. अफगानिस्तान के 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर को मुंबई ने बेस प्राइस से 6 गुना ज्यादा में खरीदा है. मुंबई ने गजनफर को 4.80 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. बेस प्राइस 75 लाख रुपए था. यह IPL में गजनफर का पहला सीजन होगा.
अल्लाह गजनफर ने अपने छोटे से करियर में शानदार प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट लेना और अफगानिस्तान की इमर्जिंग टीम एशिया कप जीत में योगदान शामिल है. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पहले खेल चुके गजनफर आईपीएल का बहुमूल्य अनुभव लेकर मुंबई आए हैं. अफगानिस्तान के लिए 8 वनडे खेलते हुए उन्होंने 12 विकेट लिए हैं.
कौन हैं 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर?
युवा अल्लाह गजनफर अल्लाह गजनफर ने आईपीएल 2025 की नीलामी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा. अल्लाह गजनफर ने अपनी तेज ऑफ-स्पिन और सतह से उछाल निकालने की क्षमता के साथ पहले ही अपना नाम बना लिया है. 18 वर्षीय गजनफर एक उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है. जिन्होंने 2024 के शानदार सीज़न के बाद आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले काफ़ी ध्यान आकर्षित किया है.
मार्च में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में तीन विकेट लेकर प्रभावित किया और इस महीने की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया. इमर्जिंग टीम एशिया कप में अफगानिस्तान की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले गजनफर ने चार मैचों में छह विकेट लिए.
अल्लाह गजनफर टी20 फ्रैंचाइजी सर्किट में एक जाना-पहचाना नाम हैं. लंबे कद का यह ऑफ स्पिनर पहले ही 16 मैचों में 29 विकेट ले चुका है, जिसमें 5.71 की प्रभावशाली इकॉनमी रेट है. अब मुंबई इंडियंस के साथ जुड़कर विश्व क्रिकेट में नाम कमाने का मौका है.