menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट कोहली ने रजत पाटीदार के लिए फैंस से की खास अपील, बोले- 'हमारे कप्तान के लिए...'

RCB Victory Parade: बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अपना पहला खिताब हासिल किया है. इस मौके पर बेंगलुरु की टीम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जीत का जश्न मना रही थी. ऐसे में कोहली ने पाटीदार के लिए फैंस से खास अपील की है.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

RCB Victory Parade: आईपीएल 2025 का उत्साह अपने चरम पर है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के प्रशंसक अपनी टीम की पहली ट्रॉफी का सपना देख रहे हैं. इस बीच, टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक खास मौके पर नए कप्तान रजत पाटीदार के लिए फैंस से एक विशेष अपील की है. कोहली का यह बयान न सिर्फ रजत के लिए हौसला बढ़ाने वाला है, बल्कि टीम के लिए भी एक नई उम्मीद की किरण लेकर आया है.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित एक इवेंट के दौरान विराट कोहली ने माइक थामा और फैंस से दिल खोलकर अपने नए कप्तान रजत पाटीदार का समर्थन करने की अपील की. कोहली ने कहा, "मैंने पहले भी अनबॉक्स इवेंट में कहा था और आज फिर कह रहा हूं, कृपया हमारे कप्तान रजत पाटीदार को भरपूर प्यार और समर्थन दें. वह लंबे समय तक आपकी टीम को लीड करने वाले हैं." कोहली की यह बात सुनकर स्टेडियम में मौजूद फैंस जोश से भर गए और उन्होंने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अपने नए कप्तान के लिए प्यार जताया.

रजत पाटीदार की कप्तानी को लेकर कोहली का भरोसा

रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में टीम की कप्तानी कर रहे थे. यह उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी क्योंकि आरसीबी जैसी लोकप्रिय टीम अभी तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई थी.

हालांकि, रजत पाटीदार ने विराट और बेंगलुरु के फैंस का सपना पूरा किया है और उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को पहली ट्रॉफी दिला दी है. ऐसे में पाटीदार को भी इसका क्रेडिट देने से कोहली नहीं चूके और फैंस से भी उनका समर्थन करने की बात कही.

आरसीबी की पहली ट्रॉफी का सपना हुआ पूरा

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया और आखिरकार अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली. इस जीत में रजत पाटीदार की कप्तानी की हर तरफ तारीफ हो रही है.

कोहली ने भी रजत की नेतृत्व क्षमता की जमकर प्रशंसा की और कहा कि वह आरसीबी को पहला खिताब जिताने वाले कप्तान बन गए हैं. इस जीत के बाद कोहली ने फैंस से अपील की कि वे रजत को उसी तरह समर्थन देते रहें, ताकि टीम भविष्य में और भी सफलताएं हासिल कर सके.

Topics