IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 का खिताब जीतकर 18 साल का इंतजार खत्म किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की. इस जीत के बाद RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर ने खुलासा किया कि भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' ने उनकी टीम की जीत में अप्रत्यक्ष रूप से अहम भूमिका निभाई.
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया. इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण BCCI को 9 मई को IPL को एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा. इस दौरान पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में चल रहा मैच भी रद्द करना पड़ा.
एंडी फ्लावर ने बताया कि इस एक हफ्ते के ब्रेक ने RCB को बहुत फायदा पहुंचाया. इस दौरान टीम के कप्तान रजत पाटीदार अपनी उंगली की चोट से उबर सके, वहीं प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी कंधे की चोट से रिकवरी के लिए ऑस्ट्रेलिया में रिहैब और ट्रेनिंग की.
फ्लावर ने कहा, "आज शाम जब हम जश्न मना रहे थे, तो कुछ खिलाड़ियों ने मुझसे कहा कि इस ब्रेक ने हेजलवुड को रिकवरी का समय दिया. साथ ही, रजत को भी अपनी उंगली की चोट से उबरने का मौका मिला. यह ब्रेक हमारे लिए बहुत जरूरी था."
हालांकि, फ्लावर ने यह भी स्वीकार किया कि टीम को टिम डेविड और देवदत्त पडिक्कल जैसे खिलाड़ियों की कमी खली. उन्होंने कहा, "हमारी शुरुआती टीम से टिम और देवदत्त नहीं खेल सके, जो हमारी रणनीति का अहम हिस्सा थे. लेकिन इस ब्रेक ने हमें संभलने का मौका दिया."
फ्लावर ने हल्के अंदाज में कहा कि जो लोग किस्मत पर यकीन करते हैं, उनके लिए यह एक कहानी हो सकती है. उन्होंने कहा, "उस समय RCB की जीत से ज्यादा बड़े मुद्दे थे, और हम सभी ने इसे समझा. लेकिन हां, इस ब्रेक ने हमें थोड़ा समय दिया. इससे पहले हमारी शुरुआत थोड़ी धीमी थी, लेकिन ब्रेक के बाद हमने लय पकड़ ली."