menu-icon
India Daily

कुलदीप यादव ने फैंस को दिया सरप्राइज, लखनऊ में की सगाई, जानें कौन हैं उनकी होंने वाली पत्नी?

Kuldeep Yadav Engagement: भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने लखनऊ में अपने बचपन की दोस्त से सगाई कर ली है. उन्होंने ऐसा करके फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है.

Kuldeep Yadav Vanshika
Courtesy: Social Media

Kuldeep Yadav Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. IPL 2025 खत्म होने के बाद कुलदीप ने लखनऊ में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई कर ली. यह समारोह 4 जून 2025 को लखनऊ में आयोजित हुआ, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए. कुलदीप जल्द ही इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी जिंदगी का यह खास लम्हा अपने फैंस के साथ साझा किया.

कुलदीप यादव ने लखनऊ में एक निजी समारोह में वंशिका के साथ सगाई की. यह आयोजन बेहद सादगीपूर्ण लेकिन खूबसूरत था. समारोह में कुलदीप के परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की. कुलदीप ने पिछले साल 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद एक इंटरव्यू में शादी की योजना का जिक्र किया था, और अब उन्होंने अपने फैंस को यह खुशखबरी दे दी. सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें कुलदीप और वंशिका खुश नजर आ रहे हैं.

कौन हैं कुलदीप यादव की होने वाली पत्नी वंशिका?

वंशिका कुलदीप की बचपन की दोस्त हैं, और दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. वंशिका लखनऊ की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई वहीं से पूरी की है. वंशिका इस वक्त एलआईसी में काम कर रही हैं. कुलदीप ने 2024 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे बल्कि उनकी पत्नी ऐसी होनी चाहिए जो उनके परिवार का ख्याल रख सके. वंशिका के बारे में बात करते हुए कुलदीप ने बताया कि वह उनकी जिंदगी में एक खास जगह रखती हैं और दोनों का रिश्ता बहुत पुराना है.

कुलदीप का शानदार करियर

कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम के अहम स्पिनर हैं. उन्होंने 2024 में T20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. IPL 2025 में भी उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया और 100 विकेट पूरे किए. कुलदीप अब इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे हैं, जहां भारत को 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सगाई के बाद कुलदीप ने अपने फैंस को धन्यवाद दिया और कहा कि वह इस नए सफर के लिए उत्साहित हैं.