RCB Victory Parade Stampede: 4 जून को IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों फैंस बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए. इसी दौरान हुई भगदड़ मच गई. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 लोग घायल हो गए.
सूत्रों ने बताया कि घायलों को शिवाजीनगर स्थित बौवरीन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जब फैंस स्टेडियम के गेट पर जमा हो रहे थे, तभी भीड़ में कुछ लोग दब गए और घायल हो गए. टीम के स्टेडियम आने की उम्मीद में लोग बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मची भगदड़ की स्थिति के बारे में बताया और यहां तक बताया कि कैसे अधिकारियों ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 5000 कर्मियों को तैनात किया था.उन्होंने कहा, "मैं अभी संख्या की पुष्टि नहीं कर सकता, मैं अभी स्टेडियम जा रहा हूं. बहुत सारे भावुक प्रशंसक थे, हमने 5000 लोगों को भी तैनात किया था."
RCB फैंस की भारी भीड़
खिलाड़ी स्टेडियम में पहुंचने लगे हैं. हजारों प्रशंसक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. ब्रॉडकास्टर जियोस्टार के दृश्यों के अनुसार, इस समय एक संगीत कार्यक्रम चल रहा है. RCB के हजारों प्रशंसक शाम से ही स्टेडियम के पास जमा होना शुरू हो गए थे. सभी अपने चहेते खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ देखने के लिए बेताब थे. जीत की खुशी में खुले बस में टीम का विजय जुलूस विधानसभा (विधान सौध) से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक निकाला गया.
भीड़ के कारण यातायात प्रभावित
स्टेडियम के आस-पास की सड़कों पर भारी भीड़ के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. सेंट्रल बिज़नेस डिस्ट्रिक्ट (CBD) इलाके में पुलिस को ट्रैफिक संभालने में काफी परेशानी हुई. लोग गाड़ियों से, मेट्रो से और पैदल बड़ी संख्या में पहुंचे.