menu-icon
India Daily

IPL 2025: 'अलविदा नहीं पर फैसला भी नहीं', MSD के भविष्य पर सस्पेंस बरकरार, अगला आईपीएल खेलने पर क्या बोले धोनी?

आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से करारी शिकस्त दी. हालांकि, सभी की नजरें मैच के बाद एमएस धोनी के उस बयान पर टिकी थीं, जिसमें उन्होंने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
IPL 2025, CSK VS GT
Courtesy: X

IPL 2025, CSK VS GT: 25 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 83 रनों से करारी शिकस्त दी.

इस जीत के साथ CSK ने अपने लीग चरण का अंत शानदार अंदाज में किया. हालांकि, सभी की नजरें मैच के बाद एमएस धोनी के उस बयान पर टिकी थीं, जिसमें उन्होंने अपने आईपीएल भविष्य को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की. 

भविष्य पर खुलकर बोले धोनी 

मैच के ठीक बाद धोनी ने अपने भविष्य पर खुलकर बात की, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं दिया. धोनी ने कहा, "अभी मेरे पास फैसला लेने के लिए 4-5 महीने का समय हैं. कोई जल्दबाजी नहीं है कि क्या करना है. हर साल शरीर को फिट रखने में 50% ज्यादा मेहनत लगती है. यह क्रिकेट का सर्वोच्च स्तर है. अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेने लगें, तो कई तो 22 की उम्र में ही संन्यास ले लेंगे. जरूरी यह है कि आपके अंदर कितनी भूख है, आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं, और क्या टीम को आपकी जरूरत है? मेरे पास पर्याप्त समय है. मैं रांची वापस जाऊंगा, लंबे समय से घर नहीं गया हूं। कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा, फिर दो-तीन महीने बाद फैसला करूंगा।" 

मैच का रोमांच: सीएसके की शानदार जीत

आईपीएल 2025 के इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 231 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवर में मात्र 147 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ सीएसके ने अपने प्रशंसकों को खुशी का मौका दिया, हालांकि वह अंकतालिका में 10वें स्थान पर रही। सीएसके ने 14 मैचों में 4 जीत हासिल कीं। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस को 14 मैचों में 5वीं हार का सामना करना पड़ा, लेकिन वह 18 अंकों के साथ अभी भी शीर्ष पर बनी हुई है.

Topics