menu-icon
India Daily

IPL 2025, RCB vs SRH: हैदराबाद ने बेंगलुरु को 42 रन से दी करारी शिकस्त, प्वाइंट टेबल पर लुढ़की RCB

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के बीच आईपीएल का 65वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से जीत लिया है

auth-image
Edited By: Garima Singh
IPL 2025, RCB vs SRH
Courtesy: x

IPL 2025, RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम के बीच आईपीएल का 65वां मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों से जीत लिया है. इस मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 231 रन बनाए थे. बेंगलुरु के सामने 232 रनों का लक्ष्य था। RCB की तरफ से विराट और फिल सॉल्ट ने अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने के लिए ये पारी काफी नहीं थी. हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 94 रन बनाए.

प्वाइंट टेबल पर लुढ़की RCB 

इस मुकाबले में हार के साथ बेंगलुरु की स्थिति प्वाइंट टेबल पर भी लुढ़क गई है. RCB अब 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है, जिसका फायदा पंजाब किंग्स को मिल रहा है. पंजाब 17 प्वाइंट और नेट रनरेट में आगे होने की वजह से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब के अभी 2 मैच बचे हैं. अब देखना होगा कि प्लेऑफ के लिए बाकी टीम जो क्वालिफाई कर चुकी है, वे अपने आगे के मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती हैं.

Topics