IPL 2025, RCB vs CSK: आईपीएल 2025 का सबसे रोमांचक मुकाबला, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन इस बड़े मैच से पहले RCB के लिए एक बुरी खबर आई है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह लुंगी नगीदी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
बता दें कि हेजलवुड ने टीम के लिए इस सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद अब आरसीबी को बड़ा झटका लगा है. बेंगलुरु की प्लेइंग 11 से वे बाहर हैं और इसका कारण अब सामने आया है.
जोश हेजलवुड IPL 2025 में RCB के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं और इस सीजन के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनकी सटीक गेंदबाजी, खासकर डेथ ओवर्स में, ने RCB की वापसी में अहम भूमिका निभाई है. हेजलवुड की गैरमौजूदगी CSK की मजबूत बल्लेबाजी के खिलाफ RCB के लिए बड़ा झटका है, जो पावरप्ले और डेथ ओवर्स में आक्रामक खेल के लिए जानी जाती है.
RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने हेजलवुड के बाहर होने का कोई ठोस कारण नहीं बताया. हालांकि, माना जा रहा है कि हेजलवुड को मामूली चोट (निगल) हो सकती है. प्लेऑफ नजदीक होने के कारण RCB ने उन्हें आराम देने का फैसला किया होगा ताकि वह पूरी तरह फिट होकर वापसी करें. टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि उनके स्टार गेंदबाज की चोट गंभीर हो जाए. RCB ने अभी तक इस बारे में आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद है कि हेजलवुड लीग स्टेज खत्म होने से पहले वापसी कर लेंगे.
हेजलवुड की जगह दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. एनगिडी ने IPL 2025 में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है, और यह उनका इस सीजन का पहला मुकाबला होगा. दिलचस्प बात यह है कि एनगिडी पहले CSK के लिए खेल चुके हैं और अब अपनी पुरानी टीम के खिलाफ उतरेंगे. नगीदी की गेंदबाजी RCB के पेस अटैक को मजबूती देगी, लेकिन हेजलवुड की तरह निरंतरता और कंट्रोल की कमी खल सकती है.