menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आरसीबी ने चेन्नई को 2 रन से हराया, नहीं काम आई जडेजा की तूफानी पारी

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला खेला गया. चेन्नई को इस मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Gyanendra Tiwari
IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update
Courtesy: IDL

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आईपीएल 2025 का 52वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने चेन्नई को 214 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 211 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से आयुष म्हात्रे और रविंद्र जडेजा ने शानदार पारी खेली. म्हात्रे ने 94 रनों की पारी खेली तो जडेजा ने 45 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली. आरसीबी की ओर से आखिर में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर फिफ्टी जड़कर चेन्नई के गेंदबाजों की बखिया निकाल ली. 14 गेंदों पर नाबाद 53 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से दोनों ओपनर विराट कोहली और जैकब बेथेल ने 50 जड़ी. चेन्नई की ओर से पथिराना ने 3 विकेट चटकाए. इस समय तक बेंगलुरु ने 5 विकेट गंवाकर 190 से अधिक रन बना लिए हैं. आरसीबी की ओर से  लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट झटके. 

11:23:53 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आरसीबी ने चेन्नई को 2 रन से हराया

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. 

11:18:57 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई का गिरा पांचवां विकेट

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update:  चेन्नई का पांचवा विकेट महेंद्र सिंह धोनी के रूप में गिर गया है. धोनी 8 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. 

11:14:36 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: CSK को आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 15 रन

चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लइए 15 रनों की दरकार है. क्रीज पर धोनी और जडेजा मौजूद हैं. 
 

11:00:10 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई का गिरा चौथा विकेट

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update:  डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में चेन्नई का चौथा विकेट गिरा. 

10:58:57 PM

चेन्नई का गिरा तीसरा विकेट, आयुष म्हात्रे हुए आउट

चेन्नई का तीसरा विकेट आयुष म्हात्रे के रूप में गिरा. वह 48 गेंदों पर 98 रन बनाकर आउट हुए. 

10:45:50 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: जडेजा ने जड़ी हॉफ सेंचुरी

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update:  रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 29 गेंदों पर हॉफ सेंचुरी जड़ी.

10:30:37 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई ने 12 ओवर में बनाए 127 रन

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 127 रन बना लिए हैं. आयुष म्हात्रे 36 गेंदों पर 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा 20 गेंदों पर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

10:17:52 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: 100 के पार पहुंची चेन्नई

चेन्नई का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. आयुष म्हात्रे इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं  

10:11:08 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आयुष म्हात्रे बने तीसरे ऐसे खिलाड़ी

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update:  आयुष म्हात्रे ने आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक बनाया! CSK के सलामी बल्लेबाज की शानदार पारी, उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की. ​​वह आईपीएल इतिहास में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

10:09:27 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आयुष म्हात्रे ने जड़ी फिफ्टी

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आयुष म्हात्रे ने आईपीएल में अपनी पहली हॉफ सेंचुरी जड़ दी है. उन्होंने 25 गेंदों पर यह अर्धशतक जड़ा. 

09:56:59 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: पावर प्ले में चेन्नई ने बनाए 58 रन

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update:  चेन्नई ने पावर प्ले में 2 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. 

09:55:58 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई का गिरा दूसरा विकेट

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई का दूसरा विकेट सैम करन के रूप में गिरा. वह 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए. 

09:48:22 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई का गिरा पहला विकेट

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स का पहला विकेट शेख रसीद के रूप में गिरा है. शेख रसीद ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए.

09:46:36 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: 50 के पार पहुंची CSK

चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है. क्रीज पर आयुष म्हात्रे और शेख रसीद है. दोनों ने चेन्नई को सधी हुई शुरुआत दिलाई है. 

09:40:51 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: 3 ओवर में चेन्नई ने बनाए 23 रन

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 ओवर में बिना विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं. 

09:30:11 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई की बल्लेबाजी शुरू

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई की बल्लेाजी शुरू हो चुकी है. पारी की शुरुआत करने आयुष म्हात्रे और शेख रसीद उतरे हैं.

09:29:04 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आईपीएल पारी के 19-20 ओवर में बनाए गए सबसे ज्यादा रन

54/0 - आरसीबी बनाम सीएसके, बेंगलुरु, 2025*
53/0 - डीसी बनाम जीटी, दिल्ली, 2024
51/0 - एमआई बनाम डीसी, वानखेड़े, 2024
49/0 - पीबीकेएस बनाम आरसीबी, दुबई, 2020
48/0 - आरसीबी बनाम पीबीकेएस, बैंगलोर, 2019

09:28:29 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आईपीएल में सीएसके के लिए सबसे महंगा ओवर

33 - खलील अहमद बनाम आरसीबी, 2025*
30 - लुंगी एनगिडी बनाम आरआर, 2020
30 - सैम करन बनाम केकेआर, 2021
29 - डीजे ब्रावो बनाम एमआई, 201

09:27:29 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक (गेंदों के हिसाब से)

 

  • 13 - यशस्वी जायसवाल (आरआर) बनाम केकेआर, 2023
  • 14 - केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
  • 14 - पैट कमिंस (केकेआर) बनाम एमआई, 2022
  • 14 - रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) बनाम सीएसके, 2025*

09:25:44 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: IP 2025 में सबसे तेज अर्धशतक

 

  1. रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद में सीएसके, बेंगलुरु (आज रात) के खिलाफ पारी खेली
  2. वैभव सूर्यवंशी ने 17 गेंद में जीटी, जयपुर के खिलाफ पारी खेली
  3. निकोलस पूरन ने 18 गेंद में एसआरएच, हैदराबाद के खिलाफ पारी खेली
  4. प्रियांश आर्य ने 19 गेंद में सीएसके, मुल्लानपुर के खिलाफ पारी खेली
  5. अभिषेक शर्मा ने 19 गेंद में पीबीकेएस, हैदराबाद के खिलाफ पारी खेली

09:14:41 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: आरसीबी ने चेन्नई को दिया 214 रनों का लक्ष्य, रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 214 रनों का लक्ष्य दिया है. आरसीबी के लिए आखिर में रोमारियो शेफर्ड ने धाकड़ पारी खेलते हुए चेन्नई के गेंदबाजों के बखिया उधेड़ ली. रोमारियो शेफर्ड ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर फिफ्टी मारी. उन्होंने 14 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. 

09:07:45 PM

खलील अहमद के ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने बनाए 33 रन

19वां ओवर लेकर आए खलील अहमद के ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने 4 छक्के और 2 चौके जड़े. इस ओवर में उन्होंने कुल 33 रन बनाए. 
 

08:58:51 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु ने गंवाया 5वां विकेट

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में 5वां विकेट गंवा दिया है और मथीशा पथिराना ने रजत पाटीदार को अपना शिकार बनाया है. पाटीदार 11 रन बनाकर ऑउट हुए.

08:53:05 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु ने गंवाया चौथा विकेट

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में अपना चौथा विकेट गंवा दिया है और नूर अहमद ने जितेश शर्मा को अपना शिकार बनाया है. जितेश 7 रन बनाकर ऑउट हुए.

08:47:05 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु ने गंवाया तीसरा विकेट

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में तीसरा विकेट गंवा दिया है और पथिराना ने देवदत्त पडिक्कल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. पडिक्कल 17 रन बनाकर ऑउट हुए.

08:27:47 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु को लगा दूसरा झटका

बेंगलुरु को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और सैम करन ने विराट कोहली को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. कोहली 62 रन बनाकर ऑउट हुए.

08:22:35 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक

विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

08:20:32 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु के 100 रन हुए पूरे

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं और उनके लिए इस समय विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी कर रहे हैं.

08:18:56 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई को मिली पहली सफलता

चेन्नई को इस मुकाबले में पहली सफलता मिली है और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने जैकब बेथेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. बेथेल 55 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

08:12:00 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: जैकब बेथेल ने लगाया अर्धशतक

जैकब बेथेल ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 28 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी की है.

08:02:10 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु ने पॉवरप्ले में बनाए 71 रन

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की है और उन्होंने पॉवरप्ले में बिना कोई विकेट खोए 71 रन बना लिए हैं.

07:54:37 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु के 50 रन पूरे

बेंगलुरु ने इस मुकाबले में शानदार शुरुआत की है और उन्होंने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ लिए हैं. 5 ओवरों के बाद टीम का स्कोर 60-0 है.

07:35:36 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरु

बेंगलुरु की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए क्रीज पर विराट कोहली और जैकब बेथेल उतर चुके हैं.

07:35:36 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु की बल्लेबाजी शुरु

बेंगलुरु की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए क्रीज पर विराट कोहली और जैकब बेथेल उतर चुके हैं.

07:16:08 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11

जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.

इंपैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह.

07:14:18 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना.

इंपैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जैमी ओवरटन.

07:02:15 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: चेन्नई का पहले गेंदबाजी करने का फैसला

बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

06:39:04 PM

IPL 2025, RCB vs CSK Live Score Update: बेंगलुरु बनाम चेन्नई का हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें चेन्नई काफी आगे दिखाई देती है. दोनों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बेंगलुरु ने 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं. तो वहीं चेन्नई की टीम ने 21 मैचों में बाजी मारी है और एक मैच का कोई भी नतीजा नहीं निकल सका है.

Topics