आईपीएल 2025 की दो फाइनलिस्ट टीम मिल गई है. 3 जून को फाइनल रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीम को अपने पहले खिताब का इंतजार है. पंजाब टीम ने क्वालीफायर-2 में मुंबई को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. पंजाब किंग्स ने आखिरी बार 2014 में आईपीएल फाइनल खेला था और उसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने हरा दिया था.
आईपीएल 2025 में नया चैंपियन मिलने वाला है. क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. पंजाब की टीम 11 साल के बाद आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में नाबाद 87 रन की पारी खेली और पांच बार की चैंपियन टीम को धूल चटा दिया.
5 साल में तीसरा IPL फाइनल
कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस आईपीएल में भी अपनी छाप छोड़ी है. अय्यर पांच साल में तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने वाले कप्तान बन गए हैं. 2020 में दिल्ली की कप्तानी करते हुए फाइल में पहुंचे, लेकिन फाइनल में मुंबई ने हरा दिया. फिर पिछले साल यानी की 2024 में कोलकाता के लिए कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीता और अब पंजाब की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल में ले गए हैं. अय्यर ने इस साल आईपीएल में 603 रन बनाए हैं.
आईपीएल में इस बार नया चैंपियन
अब 3 जून को होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. आरसीबी जो अपनी मजबूत बल्लेबाजी और स्टार खिलाड़ियों के लिए जानी जाती है, इस बार अपने पहले खिताब को हासिल करने के लिए बेकरार है. वहीं पंजाब किंग्स की टीम भी अपने शानदार प्रदर्शन और कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुआई में आत्मविश्वास से लबरेज है. आईपीएल 2025 का फाइनल न केवल एक नया चैंपियन देगा, बल्कि यह भी तय करेगा कि कौन सी टीम इतिहास के पन्नों में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवाएगी.