IPL 2025: आईपीएल का 59वां मैंच रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को 10 रनों से मात दी. पंजाब की राजस्थान पर जीत के साथ पंजाब प्वाइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. प्वाइंट टेबल पर RCB अभी भी टॉप पर बनी हुई है. वहीं तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस हैं. आज यानी 18 मई को गुजरात और दिल्ली के बीच मैच चल रहा है. इस मुकाबले में जीत-हार का प्रभाव गुजरात की रैंकिंग पर पड़ेगा.