Rinku Priya Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज 8 जून को एक-दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंधने की पहली रस्म निभाएंगे. लखनऊ के एक सेवन स्टार होटल में इनकी रिंग सेरेमनी रखी गई है. प्रिया सरोज के विधायक पिता तूफानी सरोज ने यह जानकारी साझा की. उन्होंने बताया, 'रिंग सेरेमनी एक निजी कार्यक्रम होगा जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और मित्र शामिल होंगे.'
शादी का आयोजन 18 नवंबर को वाराणसी के प्रतिष्ठित ताज होटल में किया जाएगा. इस भव्य विवाह समारोह में राजनेताओं, फिल्मी हस्तियों और बड़े उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. शादी पूरी तरह पारंपरिक रीति-रिवाजों से संपन्न होगी.
करीब दो साल पहले IPL 2023 में रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी, जिसके बाद से वे सुर्खियों में आ गए और उनकी चर्चा हर जगह होने लगी. एक सीनियर क्रिकेटर की शादी के दौरान रिंकू की मुलाकात दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी प्रिया सरोज से हुई थी. इस पार्टी में उस क्रिकेटर की पत्नी ने दोनों को मिलवाया. यहीं से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ जो अब रिश्ते में बदलने जा रहा है.
रिंकू सिंह का अलीगढ़ स्थित नया बंगला चर्चा में है. साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने इस आलीशान घर में 6 बेडरूम, बड़ा मंदिर, स्विमिंग पूल और क्रिकेट से जुड़ी यादों का खास स्पेस है. रिंकू का वह ऐतिहासिक बैट भी यहां रखा गया है, जिससे उन्होंने 5 छक्के लगाए थे. इस बंगले का इंटीरियर खुद प्रिया सरोज ने डिजाइन करवाया.
23 नवंबर 1998 को जन्मीं प्रिया सरोज वाराणसी के पिंडरा तहसील के करखियांव गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है. 18 की उम्र में ही सपा की सक्रिय सदस्य बन गई थीं और 25 साल में मछलीशहर से सांसद बनकर लोकसभा पहुंचीं. वे सपा की सबसे युवा सांसद हैं.
रिंकू सिंह का बचपन संघर्षों भरा रहा. पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे और रिंकू समेत उनके पांच भाई घर-घर गैस सिलेंडर पहुंचाते थे. रिंकू ने शुरुआत टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलकर की थी. संसाधनों की कमी के बावजूद उन्होंने खुद को साबित किया और 2023 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. अब तक वे 30 मैचों में 507 रन बना चुके हैं.