menu-icon
India Daily

IPL 2025: विराट कोहली ने सर जडेजा का ब्राउंड्री पर छोड़ा लड्डू कैच, वीडियो देखकर मलते रह जाएंगे आंख

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने चेन्नई को 214 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई की टीम 211 रन ही बना पाई. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन आयुष म्हात्रे ने बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए. वहीं, उनके बाद रविंद्र जडेजा ने 45 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IPL 2025: Virat missed a very easy catch at long on.
Courtesy: Pinterest

IPL 2025: आईपीएल 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर है. अपने 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को बेंगलुरु ने 2 रनों से मात दे दी. इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने प्वाइंट्स टेबल में फिर से बादशाहत हासिल कर ली है.  आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गई है. इस जीत के साथ आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर आ गई है. उसके 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं. एक तरह से आरसीबी ने लगभग-लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. वहीं, चेन्नई और रॉजस्थान पूरी तरह से प्लेऑफ से बाहर हो गई हैं. 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने चेन्नई को 214 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई की टीम 211 रन ही बना पाई. चेन्नई की ओर से सबसे अधिक रन आयुष म्हात्रे ने बनाए. उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए. वहीं, उनके बाद रविंद्र जडेजा ने 45 गेंदों पर नाबाद 77 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. लेकिन इस बीच विराट के आसान कैच छूट जानें कई फैंस निराश हो गए हैं. विराट ने लॉन्ग ऑन पर बहुत ही आसान कैच को मिस कर दिया. 

विराट कोहली ने छोड़ा कैच 

हालांकि इस बीच में विराट कोहली के कैच छोड़ने की चर्चा खूब हो रही है. 19वें ओवर में रवींद्र जडेजा को जीवनदान तब मिल गया जब कोहली से आसान सा कैच छूट गया.  भुवनेश्वर कुमार की ओर से ओवर की पहली बॉल फुलर लेंथ में फैंकी गई. जडेजा ने अपना बल्ला घुमाया और सामने की ओर शॉट खेला. विराट कोहली उस बॉल को कैच कर सकते थें लेकिन वो मिस कर गएं. कोहली ने लॉन्ग ऑन पर आसान कैच छोड़ दिया. जडेजा ने इस वक्त तक 69 रन बनाए थे. 

 2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे कोहली 

36 वर्षीय कोहली, जो 2008 से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं, अपने लंबे करियर में पहली बार ट्रॉफी उठाना चाहेंगे. 8509 रन, 8 शतक और 62 अर्द्धशतक के साथ, कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज हैं.

दूसरी ओर, सीएसके 11 में से 9 मुकाबले हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. खलील ने 11 मैचों में 14 विकेट लेकर पांच बार की चैंपियन टीम के लिए एक दुर्लभ सकारात्मक प्रदर्शन किया है.