IPL 2025, MI vs GT: 6 मई 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच IPL 2025 का एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है. एमआई बनाम जीटी इस सीजन में दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले गुजरात ने मुंबई को 33 रनों से हराया था.
हालांकि, मौसम विभाग की चेतावनी ने इस मैच पर खतरे के बादल मंडरा दिए हैं. अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है, तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेऑफ की उम्मीदों पर बड़ा झटका लग सकता है.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मुंबई में मैच से ठीक पहले और इसके दौरान बारिश की संभावना है. दोपहर 4 बजे से 6 बजे तक 48-52% बारिश की आशंका है, और रात में भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. अगर बारिश इस मुकाबले में खलल डीलती है, तो इस सीजन का ये तीसरा मैच होगा, जो बिना किसी नतीजे का होगा. इस मुकाबले से पहले दिल्ली और हैदराबाद का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ चुका है.
अगर मुंबई और गुजरात का ये मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है. तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे. वर्तमान में एमआई और जीटी दोनों के 14-14 अंक हैं. एक-एक अंक मिलने से दोनों टीमें 15 अंकों पर पहुंच जाएंगी. इसका मतलब है कि दोनों टीमें सीजन के अंत में कम से कम 17 अंकों तक पहुंच सकती हैं. यह स्थिति KKR के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है, क्योंकि KKR अधिकतम 17 अंक ही हासिल कर सकती है.
KKR, जो मौजूदा चैंपियन है, इस सीजन में प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है. अगर MI और GT दोनों को एक-एक अंक मिलता है, तो KKR को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इन दोनों में से कम से कम एक टीम को हराना होगा. लेकिन अगर यह मैच रद्द होता है, तो MI और GT दोनों की स्थिति मजबूत हो जाएगी, और KKR के लिए प्लेऑफ की राह और कठिन हो जाएगी. KKR चाहेगी कि इस मैच में MI या GT में से कोई एक टीम हारे, ताकि उनके सामने कम चुनौतियां हों.