menu-icon
India Daily

IPL 2025, MI vs DC: मुंबई और दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला, कब-कहां और कैसे देखें जोरदार टक्कर

IPL 2025, MI vs DC: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम वानखेड़े में आमने-सामने आने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को कब-कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.

mishra
IPL 2025, MI vs DC: मुंबई और दिल्ली के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला, कब-कहां और कैसे देखें जोरदार टक्कर
Courtesy: Social Media

IPL 2025, MI vs DC: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और अब मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच एक ऐसा मुकाबला होने जा रहा है, जो दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने की जंग में निर्णायक साबित हो सकता है. यह हाई-वोल्टेज मैच मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस जोरदार टक्कर को आप कहां पर लाइव देख सकते हैं.

प्लेऑफ में केवल एक स्थान बाकी है, और मुंबई इंडियंस (14 अंक) और दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक) इस स्थान के लिए आपस में भिड़ रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर उनकी उम्मीदें खत्म कर दी हैं, जिसके बाद अब मुंबई और दिल्ली के बीच यह जंग और भी रोमांचक हो गई है. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.

मुंबई के लिए होगी राह मुश्किल

मुंबई इंडियंस के लिए यह मैच घरेलू मैदान पर खेला जाना फायदेमंद हो सकता है. अगर MI यह मैच जीत लेती है, तो उनके 16 अंक हो जाएंगे, और वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स को न केवल यह मैच, बल्कि अपना अगला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ भी जीतना होगा, ताकि वह प्लेऑफ की रेस में बनी रहे.

दोनों टीमों की स्थिति

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस समय शानदार फॉर्म में है और अपने घरेलू मैदान पर मजबूत स्थिति में दिख रही है. दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन इस सीजन में उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली को इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, ताकि वह मुंबई को पछाड़ सके.

कब और कहां होगा यह मुकाबला?

मुंबई बनाम दिल्ली का ये मुकाबला बुधवार यानी आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस शाम 7:00 बजे होगा, जबकि मैच 7:30 बजे शुरू होगा.

कहां देखें MI vs DC का लाइव प्रसारण?

भारत में इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. अगर आप टीवी पर यह मैच देखना चाहते हैं, तो स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर नजर रखें.

कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

अगर आप इस मैच को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो जियोहॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर इस ऐप के जरिए मैच का आनंद ले सकते हैं.

Topics