menu-icon
India Daily

IPL 2025, MI vs DC: दिल्ली के अरमानों पर पानी फेरेगी बारिश! डीसी और मुंबई मुकाबले पर रद्द होने का मंडराया खतरा

IPL 2025, MI vs DC: मुंबई बनाम दिल्ली मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. वानखेड़े में जोरदार बारिश की संभावना है और ऐसे में दिल्ली के लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो सकता है.

Mumbai Indians vs Delhi Capitals
Courtesy: Social Media

IPL 2025, MI vs DC, Weather and Pitch report for today match: आईपीएल 2025 का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 21 मई 2025 को खेला जाना है. यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि प्लेऑफ में केवल एक स्थान बाकी है. लेकिन मुंबई में बारिश की आशंका इस रोमांचक जंग पर खलल डाल सकती है.

मुंबई इंडियंस (14 अंक) और दिल्ली कैपिटल्स (13 अंक) प्लेऑफ की आखिरी सीट के लिए जंग लड़ रही हैं. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. अगर मुंबई यह मैच जीत लेती है, तो वह 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं, दिल्ली को इस मैच के साथ-साथ अपने अगले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराना होगा. 

बारिश का खतरा

मुंबई में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 21 मई को मुंबई और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. मंगलवार को भी बारिश के कारण दोनों टीमों का प्रैक्टिस सेशन प्रभावित हुआ था. 

वानखेड़े की पिच

वानखेड़े स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है. छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड के कारण यहां बड़े स्कोर बनते हैं. इस सीजन में खेले गए छह मैचों में से चार में चेज करने वाली टीम जीती है. हालांकि, तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में थोड़ी मदद मिल सकती है. अगर बारिश के कारण पिच ढकी रहती है, तो गेंदबाजों को अतिरिक्त स्विंग मिल सकता है.

दोनों टीमों की ताकत

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान पर मजबूत स्थिति में है. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों के साथ उनकी बल्लेबाजी लाइनअप शानदार है. जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाजी इस सीजन में कमाल कर रही है.

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली ने सीजन की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 10 विकेट की हार ने उनकी कमजोरियों को उजागर किया. केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी, जबकि मिशेल स्टार्क की गैरमौजूदगी में कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को गेंदबाजी में कमाल दिखाना होगा.

Topics