IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को गंभीर संकट में डाल दिया है. गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहा मैच हवाई हमले की चेतावनी के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा. अब खबर है कि शुक्रवार को लखनऊ में होने वाला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला भी रद्द हो सकता है. IPL चेयरमैन अरूण धूमल ने इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है.
8 मई को धर्मशाला के खूबसूरत स्टेडियम में PBKS और DC के बीच खेला जा रहा मैच उस समय रद्द करना पड़ा, जब जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई. मैच शुरू होने में पहले ही बारिश के कारण देरी हुई थी, और जब पंजाब 10.1 ओवर में 122/1 पर बल्लेबाजी कर रहा था, तभी स्टेडियम की बत्तियां अचानक बंद हो गईं. पहले इसे फ्लडलाइट खराब होने की वजह बताया गया, लेकिन बाद में स्थिति की गंभीरता सामने आई.
हवाई हमले की चेतावनी के बाद स्टेडियम में मौजूद करीब 18,000 दर्शकों और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को तुरंत सुरक्षित निकाला गया. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ सुरक्षित रूप से अपने होटल पहुंच गए हैं, जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. निकासी के दौरान कुछ लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की. दोनों टीमें अब सड़क मार्ग से पठानकोट पहुंचेंगी, जहां से विशेष ट्रेन के जरिए उन्हें दिल्ली लाया जाएगा.
IPL चेयरमैन अरूण धूमल ने PTI से बातचीत में बताया कि शुक्रवार को लखनऊ में LSG और RCB के बीच होने वाला मैच फिलहाल शेड्यूल के अनुसार है, लेकिन स्थिति लगातार बदल रही है. उन्होंने कहा, "हम स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. यह एक विकसित हो रही स्थिति है. सरकार से हमें अभी कोई निर्देश नहीं मिला है. सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा." हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि टूर्नामेंट आगे जारी रहेगा या नहीं, जिससे लखनऊ में होने वाले मैच पर अनिश्चितता बनी हुई है.