IPL 2025, KKR vs CSK Playing 11: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. केकेआर ने हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रोमांचक जीत हासिल की है और वह प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं. दूसरी ओर, सीएसके का इस सीजन प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और वह पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में अपनी प्रतिष्ठा बचाने और फैंस को रोमांच देने के लिए उतरेगी. खबर है कि सीएसके अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकती है, जिसमें दीपक हुड्डा को बाहर किया जा सकता है, वहीं केकेआर भी अपनी टीम में बदलाव पर विचार कर रही है. आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और इस मुकाबले की खास बातें.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने इस सीजन 11 में से 5 मैच जीते हैं और उनकी नजरें अब बाकी बचे मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने पर है. राजस्थान के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली जीत ने टीम का हौसला बढ़ाया है. केकेआर की ताकत उनकी मजबूत बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी है. सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे ऑलराउंडर किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं. हालांकि, टीम पिछले मैच की प्लेइंग 11 को बरकरार रखने की कोशिश करेगी, लेकिन कुछ X पोस्ट्स के मुताबिक, रहाणे एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं.
#KKR's do-or-die vs #CSK's shot at redemption! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 7, 2025
𝔸𝕓 𝕒𝕤𝕝𝕚 𝕣𝕒𝕔𝕖 𝕤𝕙𝕦𝕣𝕦...
Chennai may lead the H2H, but Kolkata stunned them with their lowest-ever total at Chepauk!
On 𝗗𝗔𝗬 𝟰 of the #IPLRace2Playoffs, will the Knights edge closer to qualification? 🔥… pic.twitter.com/gOlVymdOuP
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा.
इम्पैक्ट प्लेयर: वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना.
इम्पैक्ट प्लेयर: शुवम दुबे.