menu-icon
India Daily

IPL 2025: हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं, मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ़ में पहुंचकर साबित कर दी ये बात

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
IPL 2025: हारकर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं, मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ़ में पहुंचकर साबित कर दी ये बात

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 63वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए थे, जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.2 ओवर में मात्र 121 रन बनाकर आउट हो गई.

मुंबई की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 73 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर रिकेल्टन ने 25, विल जैक्स ने 21, तिलक वर्मा ने 27 और नवम धीर ने 24 रनों की शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 180 रनों तक पहुंचाया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और नियमित अंतराल पर ही उसके विकेट गिरते रहे.

तूफानी बल्लेबाजी में माहिर केएल राहुल  11, फाफ डुप्लेसिस 6, विकेटकीपर अभिषेक पोरेल, समीर रिजवी 39, विप्रज निगम 20, ट्रिस्टन स्टब्स 2, आशुतोष शर्मा 18, माधव तिवारी 3, दुष्मंथा चमीरा 8, कुलदीप यादव 7 और मुस्तफिजुर रहमान ने 0 रन बनाए.

प्लेऑफ में पहुंची मुंबई

मुंबई के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत बेहद खराब रही थी. शुरुआत में मुंबई को ज्यादातर मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन एक बार जब उसने जीतने की शुरुआत की तो फिर उसे कोई नहीं रहा पाया और आखिरकार उसने प्लेऑफ में जगह बना ली. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के लिए इस सीजन की शुरुआत बेहद शानदार रही थी. दिल्ली ने अपने शुरुआती चारों मुकाबले जीते थे.  दिल्ली आईपीएल की पहली टीम है जो अपने शुरुआती चार मुकाबले जीतने के बाद प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. इस जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली आखिरी चार टीमें हैं. अब इन चारों टीमों में से ही कोई एक आईपीएल जीतेगा.